Hindi Newsबिहार न्यूज़PM wants to implement Nagpuria constitution across the country Congress President Akhilesh Singh attacks Narendra Modi

नागपुरिया संविधान देश भर में लागू कराना चाहते हैं पीएम, नरेंद्र मोदी पर अखिलेश सिंह का हमला

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा देश के अति पिछड़ों के अधिकारों को कुचलना चाहती है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम देश में नागपुरिया संविधान को स्थापित करने की तैयारी में है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 May 2024 09:33 AM
share Share

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है। इसके लिए प्रचार का शोर भले ही थम गया हो लेकिन आपसी वार-प्रतिवार तेज होता जा रहा है। पीएम मोदी की रैलियों में लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी और अन्य विपक्षी नेता रहते हैं। अब बिहार कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि पीम मोदी देश पर नागपुरिया संविधान थोपना चाहते हैं। विपक्ष के नेता बीजेपी समेत एनडीए के सभी दलों पर संविधान और आरक्षण का खत्म करने का आरोप लगाते रहते हैं। 

पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा देश के अति पिछड़ों के अधिकारों को कुचलना चाहती है। इसलिए नरेंद्र मोदी और उनकी टीम देश में नागपुरिया संविधान को स्थापित करने की तैयारी में है। अगर अगली बार उनकी सरकार बनी तो संविधान पर भारी संकट उत्पन्न हो जाएगा। इसलिए बीजेपी को रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ एनडीए के खिलाफ बिहार में चुनाव लड़ रहा है। अखिलेश सिंह ने विश्वास जताया कि उनका गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस बार 400 पार का उनका सपना कभी साकार नहीं हो पाएगा।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य इकाई ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान दिया। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी महागठबंधन में शामिल हो चुकी है। वीआईपी बिहार में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभा में कह चुके हैं कि राहुल गांधी ओबीसी पिछड़ा वर्ग दलित एससी एसटी जैसे समाज का आरक्षण छीन कर धर्म के आधार पर मुसलमान को गिफ्ट करना चाहते हैं प्रधानमंत्री कांग्रेस पर विरासत टैक्स लगाकर देश के जनता की संपत्ति हड़पने का भी आप लगते हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें