Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi may break Rajiv Gandhi huge majority record in Lok Sabha elections Sushil Modi claims

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी के प्रचंड बहुमत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे? सुशील मोदी ने किया ये दावा

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन छोड़ने के बाद विभिन्न दलों के कांग्रेस से नाता तोड़ने का सिलसिला तेज हुआ है। एनडीए का कुनबा बढ़ता जा रहा है और विपक्ष बिखरता जा रहा है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 10 March 2024 04:51 PM
share Share

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम राजीव गांधी के प्रचंड बहुमत का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन टूट गया है। इससे एनडीए की ताकत बढ़ी है। बीजेपी नीत एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर  है। 2024 के लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी का भी रिकॉर्ड टूट सकता है। बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 400 पार सीटों पर जीत मिली थी। जबकि बीजेपी सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई थी। तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में सभी 42 सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही बंगाल में INDIA गठबंधन टूट गया। दूसरी तरफ ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में बीजेपी के पुराने मित्र दलों का एनडीए से जुड़ना लगभग तय होने से सत्तारूढ गठबंधन अधिक शक्तिशाली हुआ। 

मोदी ने कहा कि इस साल 28 जनवरी को नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन छोड़ने के बाद से विपक्षी खेमे में विघटन और कांग्रेस से नाता तोड़ने की हवा तेज हुई। यही हाल रहा तो 18 वीं लोकसभा का चुनाव एकतरफा होगा और एनडीए 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के विकास के लिए 10 साल तक बिना ब्रेक लिए जितने काम किए, उससे प्रो-इनकम्बैंसी (सत्ता-समर्थक) लहर चल रही है। यह 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उठी सहानुभूति लहर से कम नहीं और इस बार एनडीए राजीव गांधी को मिले अपार बहुमत (415) का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद), आंध्र प्रदेश में तेदेपा और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल सहित कई बड़े-छोटे क्षेत्रीय दलों से चुनावी समझौता करने के करीब है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन में किसी नए दल का शामिल होना तो दूर, पहले वाले भी साथ छोड़ रहे हैं। वायनाड संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी के चुनाव लड़ने की घोषणा से केरल में भी विपक्षी गठबंधन टूट गया।

उन्होंने कहा कि  जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी में समझौता हो गया और उमर अब्दुल्ला इंडी गठबंधन में शामिल होने की गलती स्वीकार कर रहे हैं। बिहार में एनडीए मजबूत है और उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद की पार्टियां एनडीए के साथ आ चुकी हैं। चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें