Hindi Newsबिहार न्यूज़patna weather update cloudy rain in Patna record broken 5 years of rain

मौसम का मिजाज: पटना में झूम कर बरसे बादल, 5 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूटा

पटना में जुलाई महीने में एक दिन में होने वाली बारिश का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 25 July 2020 11:19 PM
share Share
Follow Us on

पटना में जुलाई महीने में एक दिन में होने वाली बारिश का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 71 मिमी बारिश हुई है। 

वर्ष 2015 के बाद इतनी मात्रा में जुलाई महीने में किसी एक दिन बारिश नहीं हुई। 2019 में जुलाई महीने में आठ तारीख को 65.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2018 में 25 जुलाई को 31.4 मिमी बारिश हुई थी। 2017 में मिमी 10 जुलाई को 68.7 मिमी जबकि 2016 में 29 जुलाई को 45.6 मिमी बारिश हुई थी। पिछले पांच सालों में जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बारिश 2015 में रिकॉर्ड की गई थी जब 86.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। 

बारिश में पटना राज्य भर में अव्वल
मौसम विज्ञान विभाग से मिले पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार पटना में राज्य भर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गईं। इसके बाद बिहपुर में 60 मिमी, त्रिवेणी औए चेनारी में 40 मिमी, श्रीपालपुर, जंदाहा, चटिया, कुरसेला, भीमनगर,  चनपटिया, िइंद्रपुरी, बेलसंड, महराजगंज, महुआ और बीरपुर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

रविवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार
रविवार को राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। अभी मॉनसून की अक्षीय रेखा झारखंड के डाल्टेनगज से गुजर रही है। इस वजह से बारिश में कमी आई है और शनिवार को मौसम भी साफ रहा। पटना सहित कई शहरों के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को भी मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें