Hindi Newsबिहार न्यूज़On his fourth visit to Bihar in a month PM Modi can hold an election rally in Munger Araria

एक महीने में बिहार के चौथे दौरे पर पीएम मोदी! मुंगेर-अररिया में कर सकते हैं चुनावी रैली

लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच PM मोदी चौथी बार बिहार दौरे पर आ सकते हैं। 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा कर सकते हैं। इससे पहले औरंगाबाद, नवादा, गया, पूर्णिया में चुनावी रैली कर चुके हैं।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 20 April 2024 08:58 AM
share Share

लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच पीएम मोदी अप्रैल महीने में चौथी बार बिहार के दौरे पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर और अररिया में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी 21 यानी कल कटिहार में चुनावी रैली को संबोधि करेंगे। बिहार में वोटर्स को साधने और एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता जी-जान से जुट गए हैं। 

आपको बता दें 26 अप्रैल को बिहार में दूसर चरण का मतदन है। जिसमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका सीट पर वोटिंग होगी। और इसी दिन पीएम मोदी बिहार में दो जगह मुंगेर- अररिया में चुनावी रैली कर सियासी माहौल को परखेंगे। बिहार में अब तक पीएम मोदी 5 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं। दूसरे चरण में जिन 5 सीटों पर मतदान होना है। उनमें किशनगंज छोड़कर बाकी सभी पर जेडीयू का कब्जा है। 

वहीं गृहमंत्री अमित शाह का अप्रैल महीने में ये दूसरा बिहार दौरा है। 21 अप्रैल को कटिहार में चुनावी रैली करेंगे, तो वहीं इससे पहले शाह ने गया में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्णिया और गया की रैली में महागठबंधन और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था। लालू यादव की राजद को जंगलराज, भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया था। वहीं कांग्रेस पर सनातन का अपमान करने का आरोप मढ़ा था। ऐसे में एक बार फिर से पीएम मोदी की अगर अररिया और मुंगेर में जनसभ होती है। तो एक बार फिर से बिहार का सियासी पारा चढ़ने वाला है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें