पूर्णिया में कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे
मधुबनी सिंगरौली निवासी कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को मधुबनी के काली प्रसाद टोला के पास अंजाम दिया गया। बदमाशों ने तीन गोलियां पेट में मारी...
मधुबनी सिंगरौली निवासी कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को मधुबनी के काली प्रसाद टोला के पास अंजाम दिया गया। बदमाशों ने तीन गोलियां पेट में मारी है।
घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी महज आधा किलोमीटर है। उन्हें किसी ने फोन कर बुलाया था। मृतक के खिलाफ हत्या, लूट, जमीनी विवाद, मारपीट समेत अन्य मामलों में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मधुबनी बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। आक्रोशित लोग अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दयाशंकर, सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, हालांकि देर शाम तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। कुछ माह पहले ही वह न्यायालय से जमानत लेकर बाहर निकला था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। हत्या किस वजह से हुई है, इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। परिजन की ओर से जो भी लिखित आवेदन दिया जाएगा, उसके आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।