Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar cabinet 25 decisions Desi cow grant 675 new jobs EBC Girls School in 8 districts

देसी गाय के लिए अनुदान, 675 नई नौकरी, 8 जिलों में EBC कन्या आवासीय विद्यालय, नीतीश कैबिनेट के 25 फैसले

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार देसी गायों को पालने के लिए अनुदान देगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 June 2023 01:46 PM
share Share
Follow Us on

Nitish Kumar Cabinet Decisions: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। राज्य कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग में 675 नए पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इसके साथ ही 8 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या विद्यालय खोले जाएंगे। पशुपालकों को देसी गाय के लिए अनुदान मिलेगा। बिहार शिक्षक भर्ती नियमावली में भी संशोधन किया गया है। अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी बिहार में शिक्षक बन सकेंगे। राज्य में स्मार्ट पीडीएस योजना लागू की जाएगी, इसके लिए केंद्र सरकार से एमओयू होगा।

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार देसी गायों को पालने के लिए अनुदान देगी। दो-चार देसी गाय की डेयरी इकाई लगाने के लिए 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। वहीं 15-20 देसी गायों की डेयरी इकाई की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने इसके लिए 37.50 करोड़ का बजट जारी करने की मंजूरी दी है। 

नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले-
- बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतर और अनुशासनात्मक कार्रवाई सेवा शर्त नियमावली में संशोधन, शिक्षक नियुक्ति में बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता समाप्त होगी
- बिहार में भी स्मार्ट पीडीएस योजना लागू होगी, इसके लिए केंद्र सरकार से एमओयू होगा
- पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में 675 अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त होंगे 
- आठ जिलों में 520 बेड के अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय बनेंगे, अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार और सीतामढ़ी जिले में इनका निर्माण होगा
- पूर्ववर्ती बिजली बोर्ड के पदाधिकारी और कर्मियों के लिए 757 करोड़ रुपये जारी
- बागमती-बूढ़ी गंडक नदी को जोड़ने की योजना (बेलवाधार) के तहत बेलवा-मीनापुर लिंक चैनल के निर्माण के लिए 130.88 करोड़ रुपये की मंजूरी
- डकरनाला पंप नहर योजना के शेष कार्यों के लिए 145 करोड़ रुपये
- सिंधवारिनी जलाशय योजना और इससे निकलने वाली उच्चस्तरीय नहर के लिए 125.82 करोड़ जारी होंगे
- गंडक-अकाली नाला-गंडकी-माही-गंगा नदी जोड़ योजना के लिए 69.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति
- पुलिस-प्रशासन द्वारा जब्त वाहन अब थानों में नहीं रखे जाएंगे, पटना के मौजा दुजरा दियारा में 18 एकड़ के क्षेत्र में जब्त वाहनों को रखने की जगह बनाई जाएगी
- अब पालना घर के लिए 42 हजार की जगह 8.52 लाख रुपये मिलेंगे
- मीठापुर में मछली रिसर्च सेंटर और मछुआरा प्रशिक्षण केंद्र बनेगा, 54.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति
- नौ खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए एसबीआई कैपिटल को ट्रांजेक्शन एडवाइजर बनाने पर मुहर
- तीन फाइव स्टार होटलों के निर्माण को हरी झंडी, पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में होगा निर्माण

अगला लेखऐप पर पढ़ें