विकसित बिहार का नीतीश सरकार का नया प्लान; बड़े शहरों के पास ग्रीन टानशिप, मिलेंगी ये सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न टाउनशिप बसने से से प्रमुख शहरों के आसपास का क्षेत्र और विकसित होगा तथा लोग इसका सदुपयोग कर सकेंगे। टाउनशिप में सड़क, पार्क, ड्रेनेज, शुद्ध पेयजल आदि की बेहतर सुविधा होगी।
बिहार के प्रमुख शहरों के निकट ग्रीन टाउनशिप विकसित होगी। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग में नगर विकास व आवास विभाग के अलावा जल संसाधन विभाग और खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न टाउनशिप बसने से से प्रमुख शहरों के आसपास का क्षेत्र और विकसित होगा तथा लोग इसका सदुपयोग कर सकेंगे। विकसित टाउनशिप में सड़क, पार्क, ड्रेनेज, शुद्ध पेयजल आदि की बेहतर एवं सुनियोजित व्यवस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और भूगर्भ जल के स्तर में गिरावट को देखते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभिन्न नदियों के अधिशेष जल का बरसात के समय भंडारण कर उसे शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन किया गया है ताकि खेल और खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित किया जा सके। बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।
जल की कमी वाले क्षेत्र में जाएगा नदी का पानी
जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि नदी के जल को बाढ़ की अवधि (जुलाई से अक्टूबर) के बीच उद्वह किया जाएगा। इस 4 माह में नदी के जल को पेयजल के लिए वितरण किया जाएगा। साथ ही शेष 8 माह की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भंडारित किया जाएगा।
प्रमंडलीय मुख्यालय के निकट बनेगा स्टेडियम
सभी प्रमंडलीय मुख्यालय के निकट स्टेडियम बनेगा। खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने प्रेजेंटेशन से प्रमंडलीय मुख्यालयों के आसपास एक खेल स्टेडियम बनाए जाने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने तथा खेल को बढ़ावा देने संबंधित योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।