Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet decision 6300 Amin posts will be appointed many other departments will be reinstated 16 agendas approved

6300 अमीन की नियुक्ति होगी, अन्य विभागों में भी बहाली; नीतीश कैबिनेट का फैसला, 16 एजेंडों को मंजूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई। विभिन्न विभागों में 7823 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  इनमें 7595 संविदा के पद हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 Sep 2022 04:58 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई  कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई। विभिन्न विभागों में 7823 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  इनमें 7595 संविदा के पद हैं, जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के हैं। 7595 में से 6300 अमीनों के पदों को भरा जाएगा।

बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को बड़ी सहुलियत दी है। अब मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को 1500 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जाएगा।

वहीं अरवल मंडल कारा में 102 पद और पालीगंज उपकारा के विभिन्न कोटि के 98 पदों के सृजन किया गया है। वहीं वैशाली में बुद्ध संयक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना और इसके संचालन के लिए अलग-अलग ग्रेड में 27 पदों का सृजन किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें