Hindi Newsबिहार न्यूज़NDA government resolved to develop Punauradham land of Mother Sita Sushil Modi

एनडीए सरकार ने किया मां सीता की भूमि पुनौराधाम के विकास का संकल्प: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि राम-विरोधियों के सत्ता से हटते ही पुनौराधाम के विकास के लिए 72 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च करने की योजना  को मंजूरी मिल गई। अब वहाँ अयोध्या की तरह भव्य सीता मंदिर बनेगा।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 March 2024 06:56 PM
share Share

 पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की वापसी के मात्र 45 दिन बाद माँ सीता की जन्मभूमि सीतामढी के पुनौराधाम को विकसित करने के लिए 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का निर्णय सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने की दृष्टि से बड़ा निर्णय है।मोदी ने कहा कि मंदिरों को गुलामी का प्रतीक बताने और अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने वाले राजद के सत्ता में रहते सीतामढ़ी का विकास बिल्कुल नहीं हो पाता। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस, राजद और पूरे इंडी गठबंधन ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का बहिष्कार किया था। डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी यादव ने यह कह कर  राम-भक्तों की आस्था पर चोट की थी कि बीमार पड़ने पर कोई मंदिर नहीं जाता। 

सुशील मोदी ने कहा कि राम-विरोधियों के सत्ता से हटते ही पुनौराधाम के विकास के लिए 72 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च करने की योजना  को मंजूरी मिल गई। अब वहाँ अयोध्या की तरह भव्य सीता मंदिर बनेगा, सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं को स्तरीय बनाया जाएगा  और इस धर्म स्थल को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। इससे उत्तर  बिहार की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें