Hindi Newsबिहार न्यूज़MatricInter Exam Weather will take exam of students board issued this order

Matric-Inter Exam: मौसम छात्र-छात्राओं की लेगा परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया यह फरमान

पिछले कई सालों से फरवरी माह के पहले सप्ताह तक काफी ठंड होती थी। इस साल भी फरवरी के पहले सप्ताह में काफी ठंड पड़ने की आशंका मौसम विभाग ने जताया है। बोर्ड ने जूता मोजा पहनने पर रोक लगा दी है।

हिंदुस्तान पटनाSat, 28 Jan 2023 07:32 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में परीक्षार्थी इस बार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा जूता मोजा पहनकर नहीं दे पाएंगे। बिहार बोर्ड ने इसे पहन परीक्षा देने पर पाबंदी लगा दी है। परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा। 

बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों, जिलाधिकारी, डीईओ और डीपीओ दी गई हैं। बोर्ड के अनुसार, जो भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने आते हैं तो केंद्र के बाहर ही उन्हें जूता-मोजा खोलना होगा। ऐसे छात्र खाली पांव ही बैठकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

एक से 11 फरवरी तक होगी परीक्षा

मालूम हो कि पिछले कई सालों से फरवरी माह के पहले सप्ताह तक काफी ठंड होती थी। इस साल भी फरवरी के पहले सप्ताह में काफी ठंड पड़ने की आशंका मौसम विभाग ने जताया है।  ऐसे में इंटर व मैट्रिक परीक्षा में बोर्ड द्वारा जूता मोजा पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती थी। इस बार ठंड कम है तो बोर्ड ने जूता मोजा पहनने पर रोक लगा दी। इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक होगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जायेगी। 

परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश 

बिहार बोर्ड के अनुसार, परीक्षा के दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इसके लिए 9.20 तक प्रवेश मिलेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी। इसके लिए 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचने का निर्देश बोर्ड ने जारी किया हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें