मनीष कश्यप को उनकी मां ने पीएम मोदी को सौंपा, यूट्यूबर ने बताया क्यों बीजेपी में आए
यूट्यूबर मनीष कश्यप के बीजेपी ज्वाइन करने में उनकी मां का प्रमुख योगदान है। अपनी मां के कहने पर ही उन्होंने बीेजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। लोकसभा चुनाव के बीच उनका बीजेपी में आना बड़ी सियासी हलचल है। नई दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद यूट्यूबर ने बताया कि वह किसी नेता के कहने पर पार्टी में नहीं आए हैं। बल्कि खुद उनकी मां ने अपने बेटे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा है। मनीष कश्यप ने बताया कि उनकी मां पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं। जब मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल कराने का ऑफर दिया गया तो वह उनकी बात नहीं काट पाईं। बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेते वक्त मनीष कश्यप के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष ने अपनी मां के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की।
मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह किसके कहने पर और क्यों पार्टी में आए। उन्होंने कहा कि जब वह जेल में थे तब उनकी मां उनके लिए लड़ रही थीं। उस वक्त चुनिंदा लोगों ने उनकी मां का साथ दिया, जिनमें मनोज तिवारी, सुशील मोदी, विनोद तावड़े और विजय सिन्हा जैसे बीजेपी नेताओं का नाम शामिल हैं। अब जब मनोज तिवारी ने उनकी मां से कहा कि वह मनीष कश्यप को पार्टी में लाना चाहते हैं तो मां उन्हें मना नहीं कर पाईं।
मनीष कश्यप ने बताया कि बीजेपी ज्वाइन करने में सबसे बड़ी भूमिका उनकी मां की है। वह पीएम नरेंद्र मोदी की फैन हैं और अक्सर उनके भाषण सुनती रहती हैं। उन्होंने मनीष से बीजेपी में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करने का आदेश दिया। उनके कहने पर ही वे बीजेपी में आए हैं।
बता दें कि मनीष कश्यप करीब 9 महीने जेल में रहे। उनके खिलाफ तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित शोषण के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा था। इस संबंध में वे कुछ समय तमिलनाडु की मदुरै जेल में रहे। इसके बाद बिहार में दर्ज अलग-अलग मामलों में उन्हें पटना की बेऊर जेल में रखा गया। पिछले साल दिसंबर में सभी केस में जमानत मिलने के बाद वे जेल से रिहा हुए।
जेल से अपने बेटे को बाहर निकालने में मनीष कश्यप की मां का बड़ा योगदान रहा। उनकी मां ने कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटे। यहां तक कि राष्ट्रपति तक को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई। उस दौरान मीडिया में उनके बयान भी काफी चर्चा में रहे थे।