लालू की सत्ता चली गई, अहंकार का ऐंठन नही गया; सुशील मोदी के निशाने पर आरजेडी चीफ
मोदी ने कहा है कि बालू माफिया सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की कार्रवाई, नकद 2 करोड़ 30 लाख रुपये की बरामदगी और गिरफ्तारी से बौखलाए लालू गृह मंत्री अमित शाह पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। मोदी ने कहा है कि बालू माफिया सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की कार्रवाई, नकद 2 करोड़ 30 लाख रुपये की बरामदगी और गिरफ्तारी से बौखलाए लालू गृह मंत्री अमित शाह पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू की सत्ता चली गई, लेकिन अहंकार की ऐंठन नहीं गई, इसलिए वे देश के गृहमंत्री को पहचानने से इनकार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लालू की मां के नाम पर बने मां मरछिया देवी काम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट खरीदने वाले सुभाष यादव पर जब कानून का डंडा चला तो दर्द माफिया को संरक्षण देने वालों को हुआ। मोदी ने कहा कि सुभाष यादव ने 13 जून 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 1 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिये थे। यह सौदा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था, जिसकी जांच ईडी कर रही है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू परिवार का कालाधन सफेद करने में सहायक बने सुभाष यादव को राजद ने बदले में पिछली बार चतरा से लोकसभा का टिकट दिया था। इस बार टिकट बंटने से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मोदी ने कहा सुभाष यादव की ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू प्रसाद का संरक्षण प्राप्त है। इनकी एक कंपनी वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड गया में सढैल पहाड़ का अवैध खनन कर रही है।