मोकामा से अगला चुनाव भी ललन सिंह की बीवी लड़ेंगी, बीजेपी हारकर बोली- 2025 में 17 हजार वोट से जीतेंगी सोनम देवी
बीजेपी ने सोनम देवी को 2025 में विधायक बनने की शुभकामनाएं भी दे दीं। बता दें कि सोनम देवी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं। बीजेपी ने अनंत सिंह की पत्नी के खिलाफ सोनम को टिकट दिया था।
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को आरजेडी से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, हार के बावजूद बीजेपी उपचुनाव के नतीजे से खुश है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मोकामा में बीजेपी पिछले दो दशकों में पहली बार चुनाव लड़ी और शानदार प्रदर्शन किया। विधानसभा चुनाव 2025 में भी बीजेपी ने मोकामा से मौजूदा उम्मीदवार और बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट देने के संकेत दिए हैं। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में सोनम देवी 17 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी।
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने रविवार को कहा कि मोकामा में हार के बावजूद बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कभी अनंत सिंह यहां 30-35 हजार वोटों से जीता करते थे। इस बार वोटों का अंतर करीब 17 हजार ही रहा। नीतीश कुमार से पिंड छूटने के बाद मोकामा में बीजेपी संगठन को हम मजबूत करेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में 17 हजार वोटों से जीतकर दिखाएंगे।
उन्होंने सोनम देवी को 2025 में विधायक बनने की शुभकामनाएं भी दे दीं। बता दें कि सोनम देवी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं। बीजेपी ने अनंत सिंह की पत्नी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार के रूप में सोनम को टिकट दिया था। इलाके के एक और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने भी बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया था। हालांकि, अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी इस सीट पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रहीं।
'आरजेडी को तारापुर और कुशेश्वरस्थान की याद आ गई होगी'
निखिल आनंद ने गोपालगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की विजय को भी बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के गृ जिले गोपालगंज में बीजेपी जीती है। आरजेडी को तारापुर और कुशेश्वरस्थान जरूर याद आ गया होगा, जब लालू प्रसाद ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया था और वे उपचुनाव हारे थे। गोपालगंज लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का पुश्तैनी घर और गढ़ है।
उन्होंने कहा कि गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन के तमाम छल- प्रपंच और तकनीकों के बावजूद शानदार तरीके से चुनाव जीता है। आरजेडी ने वैश्य उम्मीदवार दिया था और पूरी जुगत भिड़ाई थी। साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी और एआईएमआईएम उम्मीदवार वोट काटने में बुरी तरह विफल रहे, बावजूद इसके बीजेपी ने जीत दर्ज की।