Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalan Singh to Bihar NDA workers says will break 2010 record in 2025 assembly election

2025 में 10 का रिकॉर्ड तोड़ना है, ललन सिंह ने बिहार चुनाव के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 176 सीटों पर एनडीए आगे रहा। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ 40-50 सीटें और जीतनी हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 5 July 2024 04:45 PM
share Share

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने के लिए कहा। पटना में बीजेपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार चुनाव में 2010 का भी रिकॉर्ड तोड़ना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाना है। उन्होंने जेडीयू, बीजेपी, लोजपा रामविलास, हम समेत एनडीए में शामिल सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। ललन सिंह ने बीजेपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से बिहार के नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, गिरिराज सिंह, जीतनराम मांझी, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर समेत अन्य मंत्री शामिल हुए। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अभी जो लोकसभा चुनाव हुआ, उसमें बिहार की 176 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए आगे रहा। सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि 2010 का रिकॉर्ड तोड़ना है। इसके लिए 176 सीटें तो अभी ही जीते हुए हैं, हम 40-50 और जीत जाएंगे तो पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा।

ललन सिंह ने एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जब भी क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाएंगे तो वे सिर झुकाकर नहीं बल्कि सिर उठाकर वोट मांगेंगे। क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो काम हुआ है, उसके लिए सीना चौड़ा करके वोट मांगने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर कोई आदमी हमें वोट नहीं भी देगा तो वो हमारे कार्यकर्ताओं की आलोचना भी नहीं करेगा।

बता दें कि 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए ने 243 में से 206 सीटों पर भारी जीत दर्ज की थी। इसमें नीतीश कुमार की जेडीयू ने 115 और बीजेपी ने 91 विधानसभा सीटें अपने कब्जे में की। इसके बाद कभी भी बिहार में एनडीए 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। अब जेडीयू और बीजेपी के नेता फिर से 2025 में 2010 का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करने लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें