Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU national executive meeting begins in Delhi, spokesperson Neeraj Kumar attacks on INDIA alliance

दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, प्रवक्ता नीरज कुमार बोले- अब तेरा क्या होगा कालिया

दिल्ली के कंस्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हो रही है। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद है।

लाइव हिन्दुस्तान दिल्लीSat, 29 June 2024 11:59 AM
share Share

JDU National Executive Meeting: दिल्ली के कंस्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केसी त्यागी, विजय कुमार चौधरी, संजय झा, देवेश चंद्र ठाकुर, नीरज कुमार, अफाक अहमद, मदन सहनी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक बैठक में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष नीतीश कुमार इसमें कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं जिसमें राज्यसभा सांसद संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने इसके संकेत भी दिए हैं। इस बीच बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पूछा है- अब तेरा क्या होगा कालिया?

बैठक से पहले पार्टी के नेताओं ने मीडिया से बात की। जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू ही नहीं, बल्कि बिहार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं। 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं। जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिल्ली में वह मीडिया से बात कर रहे थे। वहीं जदयू सांसद देवेश चंद ठाकुर ने इस मौके पर मीडिया के सवाल पर कहा कि अगर संजय झा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनते हैं तो यह अच्छी बात होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें