बिहार में हलचल के बीच IAS के ट्रांसफर, पटना समेत कई जिलों के डीएम बदले, चंद्रशेखर सीएम के करीब पहुंचे
बिहार में सियासी उठापटक के बीच बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। पटना के डीएम चंद्रशेखर को सीएम सचिवालय लगा दिया गया है। कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं।
बिहार में सियासी हलचल के बीच प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय लगा दिया गया है। वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भागलपुर समेत अन्य जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार शाम में इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।
2010 बैच के आईएएस चंद्रशेखर सिंह का ट्रांसफर करके उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय बुला लिया गया है। उन्हें सीएम सचिवालय के विशेष सचिव पद पर तैनाती दी गई है। चंद्रशेखर को सीएम नीतीश कुमार के करीबी आईएएस अधिकारियों में से एक माना जाता है। उन्हें बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी और ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
आईएएस शीर्षत कपिल अशोक पटना का नया डीएम बनाया गया है। वह, अभी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे। उन्हीं के बैच के आईएएस अधिकारी रजनीकांत को लखीसराय का डीएम बनाया गया है। गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधाकारी बनाकर भेजा गया है। वहीं, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन को बतौर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी लगाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम का भी ट्रांसफर हो गया है। उन्हें गोपालगंज का डीएम नियुक्त किया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले को बिहार में बदल रहे सियासी घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। जेडीयू और आरजेडी के बीच खटपट और नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की अटकलें तेज हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आईएएस अधिकारियों का तबादला करके आरजेडी को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है।