Hindi Newsबिहार न्यूज़Gold smuggling through Bangladesh 3 foreigners arrested with gold worth 2 crore 50 lakh from Rajdhani Express in Patna

बांग्लादेश के रास्ते दुबई से सोना तस्करीः पटना में राजधानी एक्सप्रेस से 2.5 करोड़ के सोना के साथ 3 विदेशी गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि दिल्ली में उसे कंसाइनमेंट डिलीवर करना था। फोन पर उस व्यक्ति से मुलाकात होने की बात तस्करों ने बताया। डीआरआई उनसे पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के रैकेट का लिंक उजागर हो।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाSun, 26 Feb 2023 01:56 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश के रास्ते दुबई से सोना तस्करीः पटना में राजधानी एक्सप्रेस से 2.5 करोड़ के सोना के साथ 3 विदेशी गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र रेलवे जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस से करोड़ों के सोना के साथ तीन बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से साढ़े 4 किलो सोना पकड़ा गया।  जिसकी कीमत ढाई करोड से ज्यादा बताई जा रही है।  डीआरआई और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बांग्लादेश के रास्ते सोना की तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। 

आरपीएफ को सूचना मिली कि डिब्रूगढ़ नई दिल्ली 12423 राजधानी एक्सप्रेस से सोने की बड़ी खेप लाई जा रही है।  उसे दिल्ली पहुंचाना है इसके आधार पर डीआरआई की टीम ने आरपीएफ के सहयोग से पाटलिपुत्र स्टेशन पर जांच शुरू की। राजधानी एक्सप्रेस के कोच से 3 तस्करों को  कुछ सोना के साथ  गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मोहम्मद साहब अली, मोहम्मद अयूब अली और मोहम्मद कमरू जान के रूप में हुई है।  तीनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं। 

उन तीनों के सामानों की तलाशी में पहले लगभग 1 किलो सोना मिला।  तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस को 4 किलो 500 सोने की खेप बरामद हुई। इसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जा रही है। 

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि दिल्ली में उसे कंसाइनमेंट डिलीवर करना था। फोन पर उस व्यक्ति से मुलाकात होने की बात तस्करों ने बताया।  डीआरआई उनसे पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के रैकेट के  बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी मिल सके।  दुबई से सोना का काला कारोबार इंडिया में चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इनका ताल्लूक उस स्मगलर गैंग से है।

इससे पहले भी पटना जंक्शन से सोने की खेप के साथ सुडानी नागरिकों को पकड़ा गया था। गोल्डेन डाउन कोड नाम से चलाए गए ऑपरेशन में डीआरआई ने  पटना जंक्शन से तीन सूडानी नागरिकों को 37.126 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था।  बताया गया कि तस्करी के लिए दुबई से सोना लेकर सुडानी तस्कर नेपाल पहुंचे। वहां से रास्ते पटना आए थे। सोना लेकर मुंबई जाने वाले थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें