Hindi Newsबिहार न्यूज़Famous Youtuber Manish kashyap 4 facebook pages hacked by cyber fraud demanded 4 thousand dollar

यू ट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ा झटका, 4 फेसबुक पेज हैक, रिकवर करवाने के लिए मांग रहे 4 हजार डॉलर

साइबर अपराधियों ने फेसबुक पेज पर अपशब्द लिखा। मनीष को साइबर अपराधियों ने दूसरे देश के नंबर से 20 से अधिक बार कॉल कर डॉलर की मांग की। बात नहीं मानने पर डराया-धमकाया भी गया। पेज बेचने को कहा गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाWed, 10 July 2024 07:43 AM
share Share

बिहार के चर्चित यू ट्यूबर और तामिलनाडु कथित हिंसा कांड में जेल जा चुके त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को हैकरों ने बड़ा झटका दिया है। उनके चार फेसबुक पेज और एक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने सोमवार की रात हैक कर दिया। रात के एक बजे ही इसकी जानकारी मनीष को लगी। मंगलवार की सुबह मनीष ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी। फेसबुक पेज हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने मनीष से उसे रिकवर करवाने के नाम पर चार हजार डॉलर की मांग की।

मनीष कश्यप के मुताबिक, जब उन्होंने इंकार किया तो उनके फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां अपलोड की जाने लगीं। देश के बड़े राजनेता के बारे में भी साइबर अपराधियों ने फेसबुक पेज पर अपशब्द लिखा। मनीष को साइबर अपराधियों ने दूसरे देश के नंबर से 20 से अधिक बार कॉल कर डॉलर की मांग की। बात नहीं मानने पर डराया-धमकाया भी गया। उन्हें फेसबुक पेज को वियतनाम देश में बेच देने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर साइबर थाने की पुलिस ने जल्द से जल्द मनीष को उनका फेसबुक पेज रिकवर कराने का आश्वासन दिया है।

बड़े नेता को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखीं 

फेसबुक को हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक पेज पर छेड़छाड़ भी शुरू कर दिया है। उनके पेज से एक बड़े नेता को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं। मनीष कश्यप ने बताया कि फेसबुक को हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने उसपर आपत्तिजनक पोस्ट भी किया गया।

फेसबुक से निकाला नंबर

फेसबुक से ही हैकर ने मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर निकाल लिया। इसके बाद वह उन्हें लगातार कॉल करने लगा। मनीष के उन फेसबुक पेज को हैक किया गया जिनमें काफी संख्या में लोग उनसे जुड़े हैं। साइबर अपराधी ऐसे फेसबुक पेज या सोशल मीडिया के प्रोफाइल में सेंध लगा रहे हैं जिनमें लोगों की संख्या अधिक है।

बता दें कि बेतिया के रहने वाले मनीष कश्यप देश भर में विख्यात यू ट्यूबर हैं। उनके वीडियो को लोग चाव से देखते हैं। लेकिन मनीष कश्यप पर फेक वीडियो बनाकर बिहार और तामिलनाडु के बीच नफरत का भाव फैलाने की कोशिश का आरोप है। उनपर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किए हैं जिनमे एक मामले में उनके घर की कुर्की जब्ती भी की गई। उसके बाद मनीष ने आत्म समर्पण कर दिया। तामिलनाडु पुलिस के साथ बिहार ईओयू भी जांच कर रही है। फिलहाल मनीष कश्यप को मनोज तिवारी ने बीजेपी में शामिल करवा लिया है।  उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें