Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity crisis again in Bihar One unit of NTPC Barh no production electricity received less than central quota lights off for 10 hours

बिहार में फिर बिजली संकटः एनटीपीसी बाढ़ की एक यूनिट ठप, केंद्रीय कोटे से कम मिली बिजली; 10 घंटे तक बत्ती गुल

एनटीपीसी बाढ़ की यूनिट संख्या चार तकनीकी कारणों (ओवरहॉलिंग) से बंद है। वहीं, केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण बाजार से खरीदारी करके राज्य में लगभग पांच हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकी।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाTue, 10 Oct 2023 08:16 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण सोमवार को पूरे बिहार में बिजली संकट कायम रहा। केंद्रीय सेक्टर से मांग की तुलना में लगभग दो हजार मेगावाट बिजली कम मिली। इस कारण तीन दर्जन से अधिक ग्रिड को लोडशेडिंग में रखा गया। हालांकि शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक रही, लेकिन ग्रामीण व अर्द्धशहरी इलाकों में आठ से दस घंटे की लोडशेडिंग रही। इससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई।

बताया जाता है कि एनटीपीसी बाढ़ की यूनिट संख्या चार तकनीकी कारणों (ओवरहॉलिंग) से बंद है। वहीं, केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण बाजार से खरीदारी कर राज्य में लगभग पांच हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकी, जबकि औसत खपत छह हजार मेगावाट से अधिक है। बिजली कंपनी ने खुले बाजार से बिजली खरीदने के लिए बोली भी लगाई पर बिजली नहीं मिली। आलम यह रहा कि दो हजार मेगावाट की बोली लगाने पर कंपनी को 10 रुपये की उच्चतर दर पर भी मात्र 40 मेगावाट बिजली मिली।

कहां से कितनी मिल रही बिजली

यूनिट आवंटन मिली

बाढ़ यूनिट चार 536 00

बाढ़ यूनिट पांच 536 346

स्टेज एक की दोनों इकाई 743 480

फरक्का पांच 146 00

फरक्का चार 308 58

कहलगांव 314 295

बरौनी थर्मल छह 110 00

बरौनी थर्मल सात 110 00

बरौनी थर्मल आठ 250 00

नवीनगर 1537 993

स्वतंत्र इकाई 130 00

(नोट बिजली आपूर्ति मेगावाट में)

अगला लेखऐप पर पढ़ें