Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity consumers get relief in Bihar saving 55 paise per unit in Bijli bill know how

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, इलेक्ट्रिसिटी बिल में 55 पैसे प्रति यूनिट की बचत, जानें कैसे

उपभोक्ताओं को यह राहत इस साल 200 यूनिट से अधिक वाले स्लैब के हटने पर मिली है। घरेलू में इस बार दो स्लैब एक से 100 यूनिट और 100 यूनिट से ऊपर रखे गए हैं। पिछले साल तीन स्लैब थे।

Jayesh Jetawat राहुल कुमार सिंह, हिन्दुस्तान, पटनाSat, 27 May 2023 07:45 AM
share Share
Follow Us on

भीषण गर्मी के बीच बिहार के शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। यह बिजली खपत के स्लैब में बदलाव के कारण हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए घोषित बिजली दरों के बाद 200 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अप्रैल से फायदा पहुंचा है। ऐसे उपभोक्ताओं को पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली दर में 55 पैसे प्रति यूनिट की बचत हुई है। पिछले साल उपभोक्ताओं को 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर प्रति यूनिट 6.22 रुपये लग रहे थे। लेकिन, अब प्रति यूनिट 5.67 रुपये ही लग रहे हैं।

उपभोक्ताओं को यह राहत इस साल 200 यूनिट से अधिक वाले स्लैब के हटने पर मिली है। घरेलू में इस बार दो स्लैब एक से 100 यूनिट और 100 यूनिट से ऊपर रखे गए हैं। इसमें 100 यूनिट तक अनुदान रहित 4.27 रुपये और 100 यूनिट से ऊपर 5.67 रुपये है। पिछले साल तीन स्लैब थे। इनमें 1 से 100 यूनिट, 101 से 200 यूनिट और 200 से अधिक। तीनों स्लैब की बिजली दर अलग-अलग थी। एक से 100 यूनिट तक अनुदान रहित 4.27 रुपये, 101 से 200 यूनिट तक 5.12 रुपये और 200 से ऊपर 6.22 रुपये प्रति यूनिट लग रहे थे।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के राजस्व अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि राज्यभर के शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली दर की राशि में अच्छी बचत हुई है। यह फायदा एक स्लैब के हटने से हुआ है। 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले 70 फीसदी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है।

70 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा
पटना समेत राज्यभर में एक करोड़ 80 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें 70 फीसदी से अधिक शहरी घरेलू उपभोक्ता हैं जो 200 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करते हैं। इनको बड़ी राहत पहुंची है। पटना में साढ़े छह लाख उपभोक्ताओं में 80 फीसदी घरेलू उपभोक्ता हैं। ये सभी उपभोक्ता 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत करते हैं। इनको पिछले साल की तुलना में इस साल फायदा हुआ है। गर्मी में अमूमन एक घर में 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें