Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish Kumar says this year budget will develop all areas and sections of Bihar

सीएम नीतीश कुमार बोले- इस बजट से बिहार के सभी क्षेत्रों और वर्गों का विकास होगा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक विकासशील बजट है। इस बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,885 करोड़ रुपये हो गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं पर ध्यान दिया गया है।

लाइव हिन्दुस्तान पटनाWed, 1 March 2023 06:13 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्ष 2023-24 का बिहार बजट आर्थिक विकास को गति देगा। यह लोक कल्याणकारी बजट है। साथ ही यह बजट उच्चतर आर्थिक विकास, बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं समाज के हर तबके के सर्वांगीण विकास को तेज करेगा। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दिया।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक विकासशील बजट है। इस बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,885 करोड़ रुपये हो गया है। मानव विकास के सभी आयाम, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूर्व से चली आ रही राज्य सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने तथा अन्य योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का जो लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए इस बजट में राशि की व्यवस्था की गई है। इस बजट से राज्य के सभी क्षेत्रों, समुदायों एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा।

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं पर जोर 

इसके पहले विधानसभा में राज्य सरकार का 2 लाख 61 हजार 885.40 करोड़ का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री के मंत्र न्याय के साथ विकास की यात्रा को और तेजी से बढ़ाने का संकल्प ही इस बजट के केन्द्र में है। इसी के आधार पर हमने अपनी आगे की कार्ययोजना तैयार की है। यही नहीं, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विशेष योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत जाति गणना कराने का निर्णय लिया गया है। अभी तक जातिगत जनसंख्या को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। इसका पहला चरण 21 जनवरी को पूरा हो चुका है। द्वितीय चरण का काम मई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

देश बिहार का कर रहा है अनुकरण 

मंत्री ने कहा कि देश बिहार का अनुकरण करता है। कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से यह प्रमाणित होता है। जैसे हर घर नल का जल योजना बिहार की महती योजना थी, जिसका अनुसरण करते हुए केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की। इसी तरह जीविका की तर्ज पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना और मुख्यमंत्री विद्युत संबंधन योजना के तहत हर घर बिजली योजना के अनुरूप सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना एवं जल जीवन हरियाली के तहत तालाबों के पुर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की तर्ज पर अमृत सरोवर योजना केन्द्र सरकार ने लागू किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें