NEET एग्जाम में वैशाली में भी हुआ खेल, दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई गिरफ्तार
पहला मुन्नाभाई वैशाली प्रखंड के एक निजी स्कूल में पकड़ा गया मुजफ्फरपुर का डब्ल्यू कुमार है, जो रामभज्जू कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा था। दूसरा बिदुपुर के एक निजी स्कूल के सेंटर से पकड़ा गया।
NEET Exam 2024: एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित नीट 2024 की परीक्षा में लोकतंत्र की जननी कही जाने वाली वैशाली में भी खेला हुआ। फर्जी परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी ने परीक्षा की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। रविवार की दोपहर वैशाली के दो प्रखंडों के निजी स्कूलों में दो मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए। दोनों दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर अजिताभ कुमार ने यह जानकारी दी।
पहला मुन्नाभाई वैशाली प्रखंड के एक निजी स्कूल में पकड़ा गया मुजफ्फरपुर का डब्ल्यू कुमार है, जो रामभज्जू कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। दूसरा बिदुपुर के एक निजी स्कूल के सेंटर से पकड़ा गया। यहां पर नरकटियागंज का रहने वाला उरैद अहमद दीघा के एक अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था। अजिताभ ने बताया कि जिले में छह सेंटर बनाए गए थे, जिसमें कुल 3525 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वैशाली प्रखंड में एक निजी स्कूल के केंद्र पर दूसरे के बदले डब्ल्यू कुमार परीक्षा दे रहा था। डब्ल्यू मुजफ्फरपुर का निवासी है।
जिस स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था उसके प्रिंसिपल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की गतिविधि पर शक होने की सूचना एनटीए दिल्ली से हमें मिली थी। बायोमेट्रिक जांच में वह पकड़ा गया। सूचना पाकर वैशाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर बिदुपुर पुलिस ने भी बिदुपुर के एक सेंटर से पकड़े गए मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया।
रांची से छह फर्जी परीक्षार्थी धराये, इनमें दो बिहार के
नीट यूजी के दौरान रांची से छह फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने बताया कि डीपीएस रांची से दो, सरला बिरला स्कूल, डीएवी बरियातू, डीएवी धुर्वा और कैंब्रियन स्कूल से एक-एक अभ्यर्थी पकड़े गए। सरला बिरला स्कूल से पकड़ा गया अभ्यर्थी सोनू दूसरे छात्र अभिषेक के नाम से परीक्षा दे रहा था। सोनू भभुआ के मोहनिया का है। डीएवी बरियातू से पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम आशीष है, जो प्रियांशु के नाम पर परीक्षा दे रहा था। आशीष भी बिहार का रहने वाला है।