Hindi Newsबिहार न्यूज़Bumper recruitment in Agriculture Department BPSC will conduct exam How many seats when exam

कृषि विभाग में बंपर बहाली, बीपीएससी लेगा भर्ती एग्जाम; कितनी सीट, परीक्षा कब? जानिए

ब्लॉक हॉर्टिकल्चर अधिकारी परीक्षा के कुल 318 पदों के लिए कुल 17577 अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन किया है। इसमें जनरल कैटगेरी के लिए 81 पद और महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 26 July 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (बीएचओ) के 318 पदों पर तैनाती करेगा। इसके लिए परीक्षा 12 और 13 अगस्त को होगी। इससे पहले आईटीआई उपप्राचार्य की नियुक्ति के लिए 2 अगस्त को परीक्षा होगी। यह जानकारी बीपीएससी अध्यक्ष रवि भाई परमार ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं में कलर कोडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षाओं में समयनुसार बदलाव होता रहेगा। आगे की परीक्षाओं के लिए डेटा बेस तैयार होगा। इसमें अभ्यर्थियों के ऐसे प्रमाणपत्रों को रखा जाएगा जिससे एकबार पंजीकृत होने के बाद उसमें बदलाव की संभावना नहीं होती है।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक हॉर्टिकल्चर अधिकारी परीक्षा के कुल 318 पदों के लिए कुल 17577 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें जनरल कैटगेरी के लिए 81 पद और महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। ये भर्तियां बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के लिए हैं। 

एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले

परीक्षा के लिए 31 केन्द्र बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी होगा। आईटीआई में 76 उप प्राचार्य की नियुक्ति के लिए कुल 12563 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए 23 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट पूछे जाएंगे।

साक्षात्कार 19 सितंबर से होगा

आयोग के सचिव ने बताया कि कैलेंडर में शामिल 21 परीक्षाओं में से 16 की तिथियां वही हैं, जो पहले जारी की गयी थीं। केवल उपप्राचार्य आईटीआई, सिमुलतल्ला स्कूल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राचार्य और उपप्राचार्य और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। नई घोषित तिथियों के अनुसार उपप्राचार्य आईटीआई की परीक्षा अब दो अगस्त को होगी और साक्षात्कार 19 सितंबर से होगा।अंतिम रिजल्ट 30 सितंबर को जारी होगा।

आरक्षण के बाद आएगा परीक्षा रिजल्ट

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सात परीक्षाओं में हेडमास्टर, हेड टीचर, सहायक वास्तुविद, तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, आईटीआई में उपप्राचार्य की नियुक्ति, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि इंजीनियरों की नियुक्ति परीक्षा के अंतिम रिजल्ट सरकार द्वारा आरक्षण की क्लीयरेंस बाद ही आएगा। चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कैलेंडर में उल्लेख है. लेकिन वह कब तक ली जायेगी, इसकी संभावित तिथि नहीं दी गयी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें