मौसम का मिजाज: अगले दो दिन बिहार में बारिश के बने हैं आसार
पिछले चार दिनों से राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश की स्थिति से राहत मिली है। इन इलाकों में मौसम में सुधार भी देखा जा रहा है। हालांकि अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की...
पिछले चार दिनों से राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश की स्थिति से राहत मिली है। इन इलाकों में मौसम में सुधार भी देखा जा रहा है। हालांकि अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य हिस्सों में भी आंशिक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई क्षेत्र से शिफ्ट होकर जहानाबाद और धनबाद की ओर से गुजर रही है। ऐसे में बिहार के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इधर पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवाती हवा की स्थिति बनी हुई है जिससे बिहार से सटे गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
सोमवार को पटना सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। हालांकि दोपहर में धूप खिलने से थोड़ी राहत हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश सॉलीघाट में हुई , जहां 140 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। रेवाघाट, वैशाली और त्रिवेणीगंज में 120 मिलीमीटर, निर्मली में 110 मिलीमीटर, भीमनगर में 100 मिलीमीटर, खगड़िया परबत्ता, साहेबपुर कमाल, गोगरी, कमतौल और बीरपुर में 90 मिलीमीटर और आघात में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
पटना में पिछले 36 घंटे में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पूर्णिया में सोमवार को भी दिन में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिनभर में 18.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि मंगलवार को पटना,गया, भागलपुर और पूर्णिया में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के एक से दो झोंके आ सकते हैं। राज्य के अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 33.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 31.9 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।