मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के इन 11 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर बक्सर, सीवान, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर...
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर बक्सर, सीवान, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने अलर्ट के जरिए इन जिलों के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने को कहा है।
बिहार में आकाशीय बिजली मौत बन लोगों पर गिर रही है। प्रदेश में शुक्रवार को ठनका गिरने से कुल चौदह लोगों की मौत हो गयी। वैशाली में सबसे अधिक छह लोगों की जानें गयी जबकि पूर्वी बिहार में चार, समस्तीपुर में तीन व गया में एक किशोरी की ठनका गिरने से मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, आश्रतों को चार-चार लाख देने का दिया निर्देश
वज्रपात से शुक्रवार को राज्य में हुई चौदह लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।