Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 15 April 2024 Lok sabha election Nitish Tejashwi Rally KK Pathak Governor controversy Chaiti Chhath

Bihar Top News Today: नवादा में विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल के बुलावे पर नहीं गए केके पाठक

Bihar Top News Today 15 April 2024: योगी आदित्यनाथ ने औरंगाबाद और नवादा में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया। राज्यपाल के नोटिस पर केके पाठक राजभवन नहीं पहुंचे हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 15 April 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 15 April 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरंगाबाद और नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज राज्यपाल के बुलावे पर भी राजभवन नहीं पहुंचे। राज्यपाल अपने चैंबर में उनका इंतजार करते रह गए। भोजपुर जिले के कोइलवर में तेंदुए के बधार में आने से दहशत फैल गई। तेंदुए ने खेतों में काम कर रहे कई लोगों को घायल कर दिया। चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का आज समापन हो गया, व्रतियों ने सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज पांच जिलों में चुनावी रैली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शेखपुरा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। मौसम विभाग ने बिहार में इस हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। सोमवार 15 अप्रैल 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

लालू यादव ने मुन्ना शुक्ला को पार्टी सिंबल दिया
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के वैशाली संसदीय सीट से घोषित प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला को सिंबल सौंपा। सोमवार को मुन्ना शुक्ला पार्टी का सिंबल लेने के लिए दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। वहां लालू प्रसाद ने अपने हाथों से उन्हें पार्टी सिंबल व चुनावी रण में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। 

नवादा में विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- जातिवाद और परिवारवाद लोकतंत्र की दुश्मन
बिहार के नवादा जिले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यूपी के सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत जय छठी मईया के साथ की। अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया। साथ ही जातिवाद और परिवारवाद पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि जातिवाद और परिवारवाद लोकतंत्र की दुश्मन है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर विकास के बड़े काम हो रहे हैं। सीएम योगी ने नवादा लोकसभा सीट से एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट देने की अपील की। बता दें कि पहले चरण के तहत नवादा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

संविधान बदलने की कोशिश करोगे तो जनता आंख निकाल देगी, बीजेपी पर बरसे लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है। लालू ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। अगर वे ऐसा करने की कोशिश करेंगे, तो देश की गरीब जनता उनकी आंख निकाल देगी। जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में अपनी तानाशाली लागू करना चाहती है। संविधान को बदलना यानी लोकतंत्र को खत्म करना है। लालू ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर भी तंज कसा। पूरी खबर पढ़ें

गवर्नर से भी ऊपर अफसर? राजभवन नहीं गए केके पाठक, इंतजार करते रह गए राज्यपाल आर्लेकर
शिक्षा विभाग और राज्यपाल के बीच जारी तकरार के बीच अपर मुख्य सचिव केके पाठक सोमवार को राजभवन नहीं पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने केके पाठक को तलब करते हुए सोमवार सुबह 10 बजे उनके चैंबर में उपस्थित होने को कहा था। चर्चित आईएएस अफसर ने राज्यपाल के बुलावे को भी दरकिनार कर दिया। इससे सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। अब राज्यपाल उनके खिलाफ आगे क्या कदम उठाते हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। पूरी खबर पढ़ें

बिहार के चुनावी समर में योगी की एंट्री, औरंगाबाद के बाद नवादा में करेंगे रैली
बिहार के चुनाव समर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। योगी ने आज औरंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में जनसभा की। इसके बाद उनकी नवादा के अकबरपुर में विवेक ठाकुर के समर्थन में जनसभा है। औरंगाबाद में योगी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, विकसित भारत। विकसित भारत का मतलब विकसित बिहार भी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में आपने बदलते हुए भारत को देखा होगा। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जड़, धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को भारत से जोड़ा गया है। देश में नक्सलवाद की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है और जो कुछ बचे-कुचे होंगे, अगले 5 सालों तक उनका भी स्वाहा होगा।

तेजस्वी की आज पांच जिलों में चुनावी रैलियां, नीतीश भी शेखपुरा में करेंगे जनसभा
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियां और नेता जमकर प्रचार में लगे हैं। महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को पांच जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। औरंगाबाद, गया, जमुई, बांका और खगड़िया में जनसभाएं होनी हैं। हालांकि, सोमवार को उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा में रैली करके जमुई से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में वोट मांगेंगे। पूरी खबर पढ़ें

भोजपुर के बधार में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को घायल किया
जिले के के कोईलवर प्रखंड के सोनघाटा बधार में आए तेंदुआ को देख मची अफरातफरी। अहले पांच बजे ही दिखा खेतों में। गेहूं की कटनी कर रहे कई लोगों को किया घायल। लोगों ने कोईलवर सोन नदी की ओर से आने की बात बताई। धर्मपुर की एक महिला को गंभीर रूप से घायल किया तो वहीं स्थानीय बधार में कुछ लोगों को घायल किए जाने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

पीएम मोदी कल फिर बिहार दौरे पर, गया और पूर्णिया में करेंगे रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। वे गया और पूर्णिया में जनसभा करने वाले हैं। पीएम मोदी गया के गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी हम संरक्षक एवं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करेंगे। इसी दिन पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भी जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में उनकी जनसभा होगी। इससे पहले पीएम ने नवादा और जमुई में रैली की थी।

बीजेपी नेता संविधान क्यों बदलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी संविधान क्यों बदलना चाहती है। उन्होंने भाजपा नेताओं की छिपी मंशा पर भी सवाल उठाया। साथ ही, नवादा में चुनावी मंच पर बाबा साहब की जयंती मनाते वीडियो पोस्ट किए। सोमवार सुबह में  सोशल मीडिया एक्स पर  दिन पहले भारतीय संविधान के सृजनकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर  की जयंती पर नवादा में केक काटकर धूम-धाम से मनाई एवं सभी को बधाई दी। पूरी खबर पढ़ें

चैती छठ पर्व का समापन, व्रतियों ने उगते हुए सूरज को दिया अर्घ्य
लोक आस्था के पर्व चैती छठ का आज समापन हो गया। छठ व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया। इस दौरान पटना समेत विभिन्न जिलों में स्थित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

बक्सर : चलती ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी झुलसे
जिले के कृष्णाब्रह्म थानांतर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर ढकाईच गांव के पास सोमवार अल सुबह एक चलती ट्रक में आग लगने से उसमें सवार चालक और खलासी सहित कुल तीन लोग झूलस गए। बाद में तीनों को पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों जख्मी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, कृष्णाब्रह्म पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पटना में केके पाठक का विरोध करने पर हंगामा, एबीवीपी के चार छात्र हिरासत में
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का विरोध करने जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए चार आंदोलकारी में नीतीश पटेल, शशि  कुमार, रिंकल यादव और राकेश रंजन शामिल हैं। वे केके पाठक के अड़ियल रवैये का विरोध करने पहुंचे थे।
 

बक्सर : बधार में लगी भीषण आग, 50 बीघा फसल राख
जिले के नावानगर के भगवतपुर गांव की बधार में गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। अबतक 50 बीघा गेहूं की फसल राख हुई है। दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें