Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 13 March 2024 Nitish Kumar JDU BJP NDA seat sharing Chirag Paras Tejashwi Yadav RJD MGB

Bihar Top News Today: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर फटा, 1 वकील की मौत, मुजफ्फरपुर में हादसा, 5 की मौत

Bihar Top News Today 13 March: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर में आग लगने से एक वकील की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर में बारात से लौट रही कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 March 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 13 March 2024: पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर फट गया। इस हादसे में दो वकीलों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य वकील बुरी तरह से झुलस गए। मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि में बारातियों की गाड़ी के ट्रक से टकराने के बाद 5 लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से सहरसा रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रोहतास में गुप्ताधाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पटना में देर रात तीन लोगों को गोली मार दी गई। एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला इसी सप्ताह जारी होगा। बुधवार 13 मार्च 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

एनडीए में लोकसभा सीटों का बंटवारा इसी सप्ताह, पटना से दिल्ली तक हलचल तेज
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान इस सप्ताह कभी भी हो सकता है। इसको लेकर पटना से दिल्ली तक हलचल तेज है। खासकर मंगलवार को सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जिस तरह की गतिविधियां तेज हुईं, इससे इस कयास को बल मिला है कि बीजेपी नीत गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेच अब सुलझने वाला है। इसके लिए बीजेपी लगातार अपने सहयोगी दलों के साथ संपर्क में है। पूरी खबर पढ़ें

बारात से लौट रही कार की ट्रक से टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को बारात से लौट रही एक गाड़ी कार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं। हादसा रामपुरहरि में हुआ। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

मालगाड़ी पटरी से उतरी, समस्तीपुर-सहरसा रूट पर ट्रेनें लेट, एक रद्द  
समस्तीपुर जिले में रोसरा रेलखंड पर बुधवार सुबह मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे समस्तीपुर-सहरसा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस रूट पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं, जयनगर से मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को सहरसा तक परिचालन में एक घंटे के लिए रीशेड्युल किया गया है। ट्रेनों के परिचालन में बदलाव होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, मालगाड़ी हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूरी खबर पढ़ें

तेजस्वी यादव बोले- नीतीश के साथ दिक्कत हो रही थी, रुकावटों के बावजूद नौकरियां दीं
पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम नीतीश को पुराने ख्यालात और रूढ़िवादी अप्रोच वाला व्यक्ति करार दिया है। तेजस्वी ने कहा कि जब वह नीतीश कुमार के साथ सत्ता में थे तब अपनी क्षमता का 10 फीसदी ही काम कर पा रहे थे। उनके साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी। इतनी रुकावटों और सीमाओं के बावजूद उन्होंने अपने बल पर महज 17 महीनों में लाखों नौकरियां दीं। साथ ही पर्यटन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम किए। पूरी खबर पढ़ें

गुप्ताधाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, दो की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल
रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी दर्शन के लिए जाने के क्रम में गायघाट के समीप लगभग 200 फीट पहाड़ के नीचे दुर्गावती जलाशय परियोजना के डूब क्षेत्र में जा गिरी। जिस पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो लोगों की मौत की खबर है। घटना की अधिकारी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटना के वक्त चेनारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस भारी संख्या में लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायल को अस्पताल में पहुंचा जा रहा है। अस्पताल में अभी तक 10 लोग पहुंचे हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

चाचा-भतीजा में होगी सुलह? बीजेपी ने पशुपति पारस से की लोजपा के दोनों गुटों के विलय की बात
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है। मगर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर पेच अभी सुलझ नहीं पाया है। चाचा और भतीजा के बीच की तकरार बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान दोनों हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। चिराग पासवान अपनी पार्टी लोजपा रामविलास के लिए 6 सीटें मांग रहे हैं, वहीं पारस भी हाजीपुर समेत 5 सीटों पर अपना दावा ठोक रहे हैं। बीजेपी दोनों नेताओं के बीच सुलह की कोशिश में जुटी है। बीजेपी चाहती है कि चाचा-भतीजा एक हो जाएं और लोजपा के दोनों गुटों का विलय हो जाए। ताकि सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय करने में आसानी रहे। इसके लिए बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने मंगलवार रात पशुपति पारस से बात भी की। पूरी खबर पढ़ें

पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, शादी वाले घर में गैस रिसाव के बाद हादसा, 7 बच्चों समेत 12 झुलसे
जिले के फतुहा में मंगलवार शाम बड़ा शादी वाले घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 7 बच्चों समेत 12 लोग झुलस गए। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा फतुहा थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि घर में शादी का माहौल चल रहा था। मंगलवार को सभी रिश्तेदार जुटे थे। तभी खाना पकाने के दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और उसमें आग लग गई। धमाका होने से कर्कट उड़ गया और पूरे घर में आग फैल गई। पूरी खबर पढ़ें

बक्सर: ट्रेनिंग कॉलेज के नाले में मिला टोला सेवक का शव, हड़कंप
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग कॉलेज के समीप नाला से पुलिस ने बुधवार सुबह 42 वर्षीय टोला सेवक ललन त्यागी का शव बरामद किया। भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के असधन गांव निवासी ललन त्यागी डुमरांव स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण लेने आए थे। बुधवार की सुबह लापता होने पर खोजबीन शुरु हुई, तो शव कॉलेज के पीछे झाड़ी के बीच नाला से बरामद हुआ। मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बांका में बालू माफिया की पुलिस से झड़प, कब्जे से छुड़ा ले गए ट्रैक्टर
जिले के बेलहर थाना इलाके में बदुआ नदी के चकवारा बालू घाट पर बुधवार सुबह बालू माफिया एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बालू माफिया पुलिस के द्वारा कब्जे में लिए गए कई ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। हालांकि बाद में पुलिस ने बालू घाट से आठ लोगों को हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है। 

सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बुधवार सुबह दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विवि के जुबली हॉल में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे। वे निर्धारित समय के अनुसार सुबह 10:05 बजे जुबली हॉल में पहुंचे। सीनेट की बैठक की कार्यवाही राष्ट्रगान और कुलगीत के साथ शुरू हुई। विवि के पीजी संगीत नाट्य विभाग की टीम की ओर से इसकी प्रस्तुति की गयी। इसके बाद राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सिलीगुड़ी से पटना आ रही बस ट्रैक्टर से टकराई, तीन लोग घायल
कटिहार जिले के कुरसेला में सिलीगुड़ी से पटना जा रही राज ट्रैवल्स की बस मंगलवार की आधी रात को एनएच 31 पर कबीर मठ के निकट ब्रेकर पर पुआल लदे ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर चालक, बस का खलासी और एक यात्री जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस द्वारा सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रैक्टर चालक को सघन चिकित्सा हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया। बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे के बाद हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लग गया। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें