Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 11 March 2024 Nitish Kumar return from England BJP JDU cabinet expansion seat sharing RJD MLC election nomination

Bihar Top News Today:इंग्लैंड दौरे से पटना लौटे नीतीश कुमार, CAA की अधिसूचना के बाद बिहार में अलर्ट

Bihar Top News Today 11 March 2024: सीएम नीतीश इंगलैंड दौरे से पटना लौट आए। वह सुबह दिल्ली पहुंचे और फिर शाम चार बजे पटना के लिए रवना हुए। बिहार के सभी एक्सप्रेसवे को सिक्स लेन हाइवे बनाया जाएगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 March 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 11 March 2024: बिहार पुलिस को सीएए को लेकर अलर्ट किया गया। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सावधान रहने को कहा है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सीमांचल इलाकों में विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इंगलैंड दौरे से पटना लौट आए। वह सुबह में दिल्ली पहुंचे और वहां छह कामरान लेन में स्थित आवास पर गये। फिर दिल्ली से शाम चार बजे पटना के लिए रवाना हुए। बिहार के सभी एक्सप्रेसवे को सिक्स लेन बनाया जाएगा। राबड़ी देवी समेत आरजेडी एवं सीपीआई माले के उम्मीदवारों ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन कर लिया है। बीजेपी के तीनों उम्मीदवारों ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया।पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की लगभग 4700 करोड़ की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का वर्चु्अल शिलान्यास और उद्घाटन किया।  सोमवार 11 मार्च 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के पांचों उम्मीदवारों ने किया एमएलसी चुनाव का नामांकन
पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत आरजेडी एवं सीपीआई माले के पांचों उम्मीदवारों ने आज विधानसभा परिसर में एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन किया। इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। आरजेडी से राबड़ी के अलावा, अब्दुल बारी सिद्दिकी, उर्मिला ठाकुर और फैसल अली ने पर्चा भरा। वहीं, सीपीआई माले की शशि यादव ने भी अपना नामांकन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के समर्थक मौजूद रहे।

इंग्लैंड से लौटे सीएम नीतीश, शाम में पटना आएंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विदेश दौरे से भारत लौट गए हैं। आज वे इंग्लैंड से दिल्ली पहुंचे, इसके बाद शाम में ही वे पटना आ जाएंगे। पहले बताया जा रहा था कि उनका विदेश दौरा करीब एक हफ्ते का है। मगर चार दिन बाद ही वे इंग्लैंड दौरे से वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के भारत लौटने के बाद एनडीए में लोकसभा चुनाव का सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो सकता है। कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज है।

NDA में शामिल होगी वीआईपी? आज फाइनल हो सकती है डील
वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को दिल्ली रवाना हुए। वीआईपी की एनडीए गठबंधन से नजदीकियां बढ़ी हैं, हालांकि मुकेश सहनी ने इसे लेकर अभी पत्ता नहीं खोला है। उन्होंने रविवार को दिल्ली जाने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली से ही सबकुछ होना है, इसलिए दिल्ली जा रहे हैं। कुछ निजी कार्य भी है। पूरी खबर पढ़ें

समस्तीपुर में बड़ा हादसा, 30 यात्रियों से भरी बस पलटी, स्कूली छात्रा समेत तीन की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खानपुर में यात्री बस पलटने से एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे खानपुर थाना इलाके में रेबड़ा चौक पर हुआ। बच्ची स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान बस पलटने से वह उसके नीचे दब गई। पूरी खबर पढ़ें

जहानाबाद: बच्चों के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, मारपीट में एक की मौत
शहर के अंबेडकर नगर मोहल्ले में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत्त हो गई। मारपीट होने से एक पक्ष का व्यक्ति घायल हो गया, उसने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सहरसा: गोली मारकर युवक की हत्या, तीन दिन से था गायब
सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर नहर समीप 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बाहर रहकर मजदूरी करता था और वह पांच मार्च को ही बाहर से आया था। लेकिन बीते तीन दिनों से वह गायब था। परिजन को लगता था कि बाहर से आने के कारण संबंधियों के यहां गया होगा। मगर सोमवार सुबह घर से सटे अगवानपुर नहर में युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी।

बिहार के एक्सप्रेसवे सिक्स लेन के बनेंगे, सम्राट ने पीएम से की डिमांड
बिहार के सभी एक्सप्रेसवे अब 6 लेन के बनेंगे। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके लिए पीएम से अनुरोध किया गया है। पीएम के द्वारा बिहार को 4700 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने पर खुशी जताई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से युवाओं को रोजगार मिलेगा।

रेलिंग से टकराकर हवा में उछली कार; लोहे की ग्रिल युवक के आर-पार
राजधानी पटना के अटल पथ पर एनएन कॉलेज पानी की टंकी के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार एसयूवी (कार) पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सड़क के बीच में लगी रेलिंग को तोड़ते हुए मेडियन में घुसकर फुटओवर ब्रिज के पिलर से टकराकर कार रुकी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। रेलिंग की एक रॉड युवराज नाम के युवक कमर के आर-पार हो गई। घायलों का पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

बाल-बाल बचे JDU विधायक; स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में MLA समेत 5 घायल
समस्तीपुर में सड़क हादसे में जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी बाल-बाल बच गए। कुशेश्वरस्थान से जदयू के विधायक अमन भूषण अपनी स्कॉपियो से जा रहे थे। इसी दौरान मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। जिसके बाद विधायक की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में विधायक समेत 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें

अगला लेखऐप पर पढ़ें