Bihar Top 10 News: दरभंगा AIIMS पर भिड़े तेजस्वी-मनसुख, केके पाठक का आदेश मंजूर नहीं, CAB की चेतावनी, 20 कारोबारियों पर रेड
Bihar Top 10 News: केके पाठक के आदेश के खिलाफ अब कोचिंग एसोसिएशन ऑफ भारत ने मोर्चा खोल दिया है। और सरकार से निर्णय वापस लेने को कहा है। वहीं दरभंगा एम्स पर सियासत जारी है। बिहार की 10 खबरें पढें
Bihar Top 10 News: दरभंगा एम्स पर तेजस्वी यादव और मनसुख मांडविया आमने-सामने आ गए हैं। और दोनों के बीच ट्विटर वॉर चल रही है। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कोचिंग बंद रखने के केके पाठक के आदेश के खिलाफ अब कोचिंग एसोसिएशन ऑफ भारत ने मोर्चा खोल दिया है। और सरकार से निर्णय वापस लेने की अपील की है। पटना में पति ने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। बिहार में अगले 3 दिन तक मानसून कमजोर रहेगा। हालांकि फिर 17 अगस्त से सूबे में झमाझम बारिश के आसार हैं। 13 अगस्त 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए
दरभंगा AIIMS पर तेजस्वी को मोदी के मंत्री का जवाब, लेटर दिखाकर बताया हमारी नीयत साफ है
दरभंगा एम्स पर जारी सियासत के बीच पीएम मोदी पर लगाए गए तेजस्वी यादव के आरोपों पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि कि एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली ज़मीन दी थी। हमारी नीयत साफ है। अब पूरी खबर पढ़िए
केके पाठक का आदेश मंजूर नहीं, कोचिंग एसोसिएशन का अल्टीमेटम, कहा- निर्णय वापस ले सरकार
शिक्षा विभाग ने सूबे में सुबह नौ से चार बजे तक कोचिंग संचालन पर रोक लगा दी है। बिना परिणाम के आंकलन किए इस फैसले से राज्य भर में चलने वाले 90 कोचिंग बंद हो जाएंगे। यही नहीं चार हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व (जीएसटी) का नुकसान होगा। बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों का पलायन होगा और सात लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
'जो हाल 20 साल पहले था, वही अब है', बिहार के गांवों की सड़कों पर पीके का नीतीश सरकार पर तंज
जनसुराज पदयात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों समस्तीपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने 8 गांवों में करीब 12 किमी की पदयात्रा की। इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोला। वारिसनगर में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार और समस्तीपुर में ग्रामीण सड़कों की स्थिति करीब करीब वही है, जो पिछले 15-20 साल पहले हुआ करती थी। पदयात्रा में वारिसनगर की सड़कों की स्थिति से वो अवगत हुए। अब पूरी खबर पढ़िए
लैंड फॉर जॉब्स स्कैम: लालू की और बढ़ेंगी मुश्किलें, CBI की रडार पर 6 रेलकर्मी, अलग-अलग होगी पूछताछ
लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। अब सीबीआई इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में काम करने वाले 6 कर्मचारियों को पूछताछ लिए दिल्ली तलब किया गया है। इन सभी 6 लोगों से अलग-अलग पूछताछ होगी। ये सभी ग्रुप डी के कर्मचारी हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
'राहुल गांधी के दिन इतने खराब नहीं हो गए कि...' फ्लाइंग किस पर RJD नेता के बेतुके बोल
संसद से शुरू हुआ राहुल गांधी का फ्लाइंग किस पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है। तो वहीं कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे। और अब विपक्ष दल के नेता भी इस घमासान में कूद गए हैं। पहले हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने ये कहकर खलबली मचा दी थी, कि राहुल गांधी को कोई भी लड़की मिल जाएगी। और अब आरजेडी नेता सारिका पासवान एक कदम और आगे बढ़ गई है। अब पूरी खबर पढ़िए
'विपक्ष का हाल एक अनार सौ बीमार जैसा, 28 पार्टियों के 28 पीएम कैंडिडेट', बोले पशुपति पारस
रालोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि विपक्षी पार्टी के अन्दर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अभी तक उनका नेता कौन होगा किसी को मालूम नहीं है। इनके यहां एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। विपक्षी गठबंधन के अन्दर 28 पार्टियां हैं और 28 प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल हैं।
अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के 9 जिलों के 20 व्यापारियों पर छापा, वाणिज्य कर विभाग ने जब्त किया 90 लाख का माल
वाणिज्य-कर विभाग ने बिहार के नौ जिलों के 20 व्यवसायियों के खिलाफ टैक्स में गड़बड़ी को लेकर छापेमारी की। शनिवार को हुई कार्रवाई में शाम तक 3 मामलों में कुल 3.73 करोड़ रुपये की बिक्री छिपाए जाने एवं एक मामले में 20 लाख रुपये का गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि 4 मामलों में 96 लाख की राशि का माल जप्त किया गया है। सूचना मिलने तक विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में बीच सड़क पत्नी की चाकू घोंपकर पति ने कर दी हत्या, लोग बनाते रहे वीडियो
पटना में शनिवार को दिनदहाड़े एक नर्स सोनी कुमारी (25) की दिनदहाड़े पति ने ही बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। छाती, गला व पेट पर ताबड़तोड़ पांच वार कर पति हरि भास्कर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। कंकड़बाग के एक बड़े अस्पताल में नर्स मूल रूप से पूर्णिया की रहने वाली थी। सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में अगले 3 दिन कमजोर रहेगा मानसून, फिर इस तारीख से झमाझम बारिश
बिहार में अगले 3 दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर झमाझम बारिश के आसार बनेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 अगस्त तक राज्य के अधिकतर जिलों में मानसून की गतिविधियां थोड़ी कमजोर रहेंगी। 17 अगस्त से राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार फिर से बन रहे हैं। उधर पटना में रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी, आंशिक बारिश के आसार बने रहेंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
अजब-गजब: उफान पर उत्तर बिहार की 12 नदियां, दक्षिण बिहार में सूख गई 12 नदियां
उत्तर बिहार की 12 नदियां लाल निशान के पार पहुंच गयी हैं तो दक्षिण की 12 नदियां सूखी पड़ी हैं। बिहार इस समय प्रकृति के अद्भुत विरोधाभाष से जूझ रहा है। एक ओर नदियों में उफान है, तो दूसरी ओर कई बड़ी नदियों में बहने लायक पानी भी नहीं है। उनका जलस्तर गेज (मापने लायक नहीं) के नीचे ही है। दक्षिण बिहार के बड़े जलाशयों में भी पानी नहीं है। इनमें सात सूखे पड़े हैं। जहां है भी तो उनमें पिछले साल की अपेक्षा कम पानी है। नेपाल और उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा। यहां तक कि राज्य के दोनों बड़े बराजों पर भी भारी मात्रा में पानी आ गया।