Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar students will not bring bags in government schools on the fourth Saturday parents will go to school understand the plan

बिहारः सरकारी स्कूलों में चौथे शनिवार को बच्चे नहीं लाएंगे बैग, अभिभावक जाएंगे स्कूल ; योजना को समझें

पीटीएम में हर बच्चे की शैक्षिक स्थिति पर वर्गकक्ष के शिक्षक संबंधित अभिभावक से बात करेंगे। बच्चे की सीखने की स्थिति, गृहकार्य आदि से अवगत करायेंगे। अभिभावक की राय भी लेंगे तथा सहयोग की अपील भी करेंगे।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाSun, 13 Nov 2022 05:41 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सरकारी विद्यालयों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर पीटीएम यानी कि अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी। फिलहाल एक महीने में एक ही कक्षा लिए यह आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग ने अपने इस निर्णय पर अमल का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के मुताबिक हर महीने के चौथे शनिवार को किसी एक कक्षा की अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी/बैठक आयोजित की जाएगी। दरअसल, शिक्षा विभाग ने पहली बार पिछले माह 20 तारीख को राज्यभर की पहली कक्षा वाले 40 हजार प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की थी। यह बैठक कक्षा तीन तक के बच्चों में वांछित अंक व अक्षर ज्ञान की प्राप्ति के निहितार्थ के साथ ‘चहक’ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारने को लेकर हुई थी। विभाग के निर्देश पर पीटीएम की विशेष तैयारी स्कूलों ने की थी। अभिभावकों को हस्तलिखित पत्र भेजे गये थे। स्कूल परिसर व टेबुल-बेंच की साफ-सफाई हुई थी। रंगोली तथा तोरण द्वार से स्कूलों के प्रवेश द्वार को बच्चों ने सजाया था। इस पहले पीटएम में ही 14 लाख से अधिक अभिभावक विद्यालय आए। इस परिणाम से उत्साहित शिक्षा विभाग ने अब हर माह किसी एक कक्षा के लिए पीटीएम आयोजित करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें-  मगध विश्वविद्यालय में बवाल, वीसी से मिलने पहुंचे छात्रों से मारपीट, 5 छात्राएं घायल; जान बचाकर भागे रजिस्ट्रार- कुलपति

हर बच्चे की शैक्षिक स्थिति पर होगी बात

पीटीएम में हर बच्चे की शैक्षिक स्थिति पर वर्गकक्ष के शिक्षक संबंधित अभिभावक से बात करेंगे। बच्चे की सीखने की स्थिति, गृहकार्य आदि से अवगत करायेंगे। अभिभावक की राय भी लेंगे तथा उनके बच्चे की बेहतरी के लिए उनसे सहयोग की अपील भी करेंगे।

बैगलेस सुरक्षित शनिवार में पीटीएम का प्रावधान

शुक्रवार को शिक्षा दिवस के मौके पर बिहार के पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यालयों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैगलेस सुरक्षित शनिवार का शुभारंभ किया। इसकी गतिविधियां जहां पहली से 8वीं कक्षा में अनिवार्य है वहीं ऊपर की कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों की स्वेच्छा पर निर्भर है। सुरक्षित शनिवार के कार्यक्रम में भी अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को शामिल करते हुए इसकी मार्गदर्शिका में कहा गया है कि पीटीएम का आयोजन माह के चौथे शनिवार को स्कूलों में होगा। वर्ग शिक्षक बढ़ते क्रम के अनुसार उस शनिवार को किसी एक कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे। जो कक्षाएं उस दिन पीटीएम का हिस्सा नहीं होंगी, वहां निर्धारित गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी।

 

कक्षा दो की संगोष्ठी 26 को

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा दो के लिए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी 26 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पीटीएम आयोजित करने का निर्देश दिया है। बीईओ से कहा गया है कि वे 15-19 नवंबर के बीच अपने क्षेत्राधीन सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक कर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें