बिहारः बजट से पहले विधानसभा में पक्ष-विपक्ष दोनों का हंगामा क्यों? नीतीश के दो मंत्रयों को हटाने की मांग
बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायकों ने मुजफ्फरपुर के कांटी में राहुल सहनी हत्याकांड का मामला जोर शोर से उठाया।
बजट बजट सत्र के दूसरे दिन विधासभा में भारी हंगामा और प्रदर्शन किया गया। सबसे अहम बात यह रही कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से प्रदर्शन किया गया। माले और कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं विपक्षी बीजेपी ने अपराध के मोर्चे पर सरकार को विफल बताते हुए हंगामा किया। नीतीश सरकार के मंत्री इसराईल मंसूरी और सुरेंद्र यादव को हटाने की मांग की गयी। विधानसभा में मुजफ्फरपुर के चर्चित राहुल सहनी हत्या कांड बबाल हुआ।
बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायकों ने मुजफ्फरपुर के कांटी में राहुल सहनी हत्याकांड का मामला जोर शोर से उठाया। बीजेपी ने कांटी के विधायक और राज्य के आईटी मंत्री इजराइल मंसूरी को हटाने की मांग की विधानसभा में जमकर हंगामा किया। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि सीएम दागी मंत्री मंसूरी को बचा रहे हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने मंत्री इसराइल मंसूरी पर हत्या की FIR दर्ज करने और मंत्री सुरेन्द्र यादव के बयान का मसला सदन में उठाया।
बीते 9 फरवरी को कांटी थर्मल के छाइ विवाद में आन्दोलन के दौरान राहुल सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने मंत्री और समर्थकों पर राहुल की हत्या का आरोप लगाया। उसके बाद बीजेपी के संजय जायवा, विजय कुमार सिन्हा, चिराग पासवान, पप्पु यादव समेत कई बड़े नेता कांटी पहुंचे।
बीजेपी की ओर से मंत्री सुरेंद्र यादव को भी हटाने की मांग की गयी । के अग्निवीरों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्य स्थगन के लिए कहा। कार्य स्थगन प्रस्ताव के ना मंजूर होने पर भाजपा के विधायक हंगामा करने लगे। बीजेपी के विधायकों ने वेल में जमकर हंगामा किया और फिर वॉक आउट कर सदन से बाहर निकल गए।
दूसरी ओर बिहार विधानसभा के पोर्टिको में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने और मनरेगा की राशि में कटौती का आरोप लगाया। पार्टी विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के हितों को नकार रही है। कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल और अन्य वस्तुओं की महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मे्दार बताया।
माले विधायकों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ हुए CBI एक्शन के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला किया है। माले विधायकों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। केंद्र सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है। नेताओं ने मनीष सिसोदिया को रिहा करने की मांग की। आरोप लगाया कि सरकार अडानी को लाभ पहुंचा रही है और आम जनों पर महंगाई लाद रही है।