Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Lok Sabha Elections 2024 Dates 4 seats including Gaya Jamui First phase voting 19 April nomination 28 March

Bihar Lok Sabha Elections Date: गया, जमुई, औरंगाबाद समेत 4 सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान, 28 मार्च तक नामांकन

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। बिहार में 7 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में 19 अप्रैल को चुनाव होगा।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 March 2024 05:58 PM
share Share

Bihar Lok Sabha Election 2024 First Phase Dates: बिहार में 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में चुनाव होगा। नोटिफिकेशन की तारीख 20 मार्च है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। नोमिनेशन की स्क्रूटनी 30 मार्च तक और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल है। 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। चुनाव कार्यक्रम के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। आपको बता दें बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं।

बिहार में किस चरण में किन सीटों पर होंगे चुनाव, यहां देखें-

पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान

औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका

तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को मतदान

झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया

चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 13 मई को मतदान

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर

पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर 20 मई को मतदान

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर

छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर 25 मई को वोटिंग

वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज

सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर 1 जून को मतदान

नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद

बिहार- लोकसभा सीट का नाम मतदान चरण और तारीख
वाल्मीकि नगर छठा चरण, 25 मई
पश्चिम चंपारण छठा चरण, 25 मई
पूर्वी चंपारण छठा चरण, 25 मई
शिवहर छठा चरण, 25 मई
सीतामढ़ी पांचवा चरण, 20 मई
मधुबनी पांचवा चरण, 20 मई
झंझारपुर तीसरा चरण, 07 मई
सुपौल तीसरा चरण, 07 मई
अररिया तीसरा चरण, 07 मई
किशनगंज दूसरा चरण, 26 अप्रैल
कटिहार दूसरा चरण, 26 अप्रैल
पूर्णिया दूसरा चरण, 26 अप्रैल
मधेपुरा तीसरा चरण, 07 मई
दरभंगा चौथा चरण, 13 मई
मुजफ्फरपुर पांचवा चरण, 20 मई
वैशाली छठा चरण, 25 मई
गोपालगंज (एससी) छठा चरण, 25 मई
सिवान छठा चरण, 25 मई
महाराजगंज छठा चरण, 25 मई
सारण पांचवा चरण, 20 मई
हाजीपुर (एससी) पांचवा चरण, 20 मई
उजियारपुर चौथा चरण, 13 मई
समस्तीपुर (एससी) चौथा चरण, 13 मई
बेगूसराय चौथा चरण, 13 मई
खगड़िया तीसरा चरण, 07 मई
भागलपुर दूसरा चरण, 26 अप्रैल
बांका दूसरा चरण, 26 अप्रैल
मुंगेर चौथा चरण, 13 मई
नालंदा सातवां चरण, 01 जून
पटना साहिब सातवां चरण, 01 जून
पाटिलपुत्र सातवां चरण, 01 जून
आरा सातवां चरण, 01 जून
बक्सर सातवां चरण, 01 जून
सासाराम (एससी) सातवां चरण, 01 जून
काराकाट सातवां चरण, 01 जून
जहानाबाद सातवां चरण, 01 जून
औरंगाबाद पहला चरण, 19 अप्रैल
गया पहला चरण, 19 अप्रैल
नवादा पहला चरण, 19 अप्रैल
जमुई (एससी) पहला चरण, 19 अप्रैल

बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का पूरा कार्यक्रम

पहला चरण

नोटिफिकेशन- 20 मार्च
नामांकन खत्म- 28 मार्च
नामांकन की स्क्रूटनी- 30 मार्च
नामांकन वापसी- 2 अप्रैल 
मतदान- 19 अप्रैल

दूसरा चरण

नोटिफिकेशन- 28 मार्च 
नामांकन खत्म- 4 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी- 5 अप्रैल
नामांकन वापसी- 8 अप्रैल
मतदान- 26 अप्रैल

तीसरा चरण

नोटिफिकेशन- 12 अप्रैल
नामांकन खत्म- 19 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी- 20 अप्रैल
नामांकन वापसी- 22 अप्रैल
मतदान- 7 मई

चौथा चरण

नोटिफिकेशन- 18 अप्रैल
नामांकन खत्म- 25 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी- 26 अप्रैल
नामांकन वापसी- 29 अप्रैल
मतदान- 13 मई

पांचवां चरण

नोटिफिकेशन- 26 अप्रैल
नामांकन खत्म- 3 मई
नामांकन की स्क्रूटनी- 4 मई
नामांकन वापसी- 6 मई
मतदान- 20 मई

छठा चरण

नोटिफिकेशन- 29 अप्रैल
नामांकन खत्म- 6 मई
नामांकन की स्क्रूटनी- 7 मई
नामांकन वापसी- 9 मई
मतदान- 25 मई

सातवां चरण

नोटिफिकेशन- 7 मई
नामांकन खत्म- 14 मई
नामांकन की स्क्रूटनी- 15 मई
नामांकन वापसी- 17 मई
मतदान- 1 जून

सभी चरणों की मतगणना और नतीजे की तारीख- 4 जून, 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें