पटना मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, प्रशासन ने जारी किया अधिसूचना
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना में स्पष्ट रूप से संबंधित भूमि के क्रय-विक्रय...
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना में स्पष्ट रूप से संबंधित भूमि के क्रय-विक्रय अथवा अन्य कोई विवाद से संबंधित कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है।
किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए सूचना प्रकाशन के बाद से 60 दिनों का समय दिया गया है। जीरोमाइल से पाटलिपुत्र बस स्टैंड तक तथा वहां मेट्रो डिपो निर्माण लिए कुल 76 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। यह भूमि पटना सिटी अंचल के पहाड़ी मौजा और रानीपुर मौजा के अंतर्गत आती है। मेट्रो रेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुआवजे के लिए जिला प्रशासन को पूर्व में ही एक हजार करोड़ रुपये नगर विकास विभाग द्वारा आवंटित किए गए हैं।
पटना मेट्रो का निर्माण जारी है। मलाही पकड़ी के पास मेट्रो का पहला पिलर भी अब खड़ा होने वाला है। मेट्रो स्टेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा मलाही पकड़ी में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को हस्तांतरित भी करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।