Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar jeevika self help group products to be available for sale at patna airport under modi govt avsar scheme

पटना एयरपोर्ट पर जीविका दीदियों को मिलेगा काउंटर, मोदी सरकार की अवसर स्कीम में प्रोडक्ट बेचेगा SHG

बिहार में स्वयं सहायता समूह जीविका के उत्पाद अब पटना एयरपोर्ट पर भी मिलेंगे। एयरपोर्ट पर जीविका काउंटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। अवसर स्कीम के तहत काउंटर और उत्पादों की बिक्री प्रेरित की जाएगी।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 24 Nov 2022 06:05 PM
share Share

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने ग्रामीण विकास विभाग के तहत बिहार सरकार की एक ग्रामीण आजीविका परियोजना, जीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को पटना हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक अवसर और स्थान प्रदान किया है। स्वयं सहायता समूह को हवाई अड्डों पर जगह आवंटित करके एसएचजी को मजबूत करने की पहल की गयी है। बिहार में महिला स्वयं सहायता समूह जीविका को नए अवसर उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अब बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले उत्पादों को पहचान भी मिल सकेगी और साथ ही साथ महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा। 

अवसर योजना केंद्र सरकार की पहल है। इसके तहत क्षेत्र के कुशल कारीगरों को एयरपोर्ट पर काउंटर और उनके उत्पाद की बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। एसएचजी को हवाईअड्डे के स्टॉल पर टर्न-ऑन-टर्न आधार पर 15 दिनों की अवधि मिलेगी। जिसका उद्घाटन कल किया गया था।

जीविका बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की पहल है। इसके तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह आर्थिक सशक्तता के लिए प्रोडक्ट्स बनाते हैं और सरकार उन प्रोडक्ट्स के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को काम भी सरकार उपलब्ध कराती है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें