Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar health minister claims there was no lack of oxygen in state hospital

बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का दावा: राज्‍य के अस्पतालों में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बुधवार को कहा कि राज्य के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटनाThu, 22 July 2021 04:25 AM
share Share

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बुधवार को कहा कि राज्य के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई।

सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है। यदि किसी अस्पताल में एक मिनट के लिए भी ऑक्सीजन की कमी होती तो यह सुर्खियां बनती जबकि ऐसा नहीं हुआ। ऑक्सीजन आपूर्ति का दबाव बना रहा लेकिन आपूर्ति लगातार जारी रही। अचानक 14 गुना ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें