Bihar Cartoon War: बीजेपी पर जेडीयू का पलटवार, शेयर किया एक और कार्टून, लिखा- हिम्मत है तो नकारो
दशहरा से शुरू हुआ बीजेपी और जदयू के बीच कार्टून वॉर अभी तक जारी है। जदयू ने एक और कार्टून शेयर करते हुए गोडसे और सावरकर का नाम लेकर बीजेपी को घेरा, और लिखा है कि हिम्मत है तो नकारो।
बिहार में दशहरा से शुरू हुई सियासी कार्टून वॉर थमने का नाम नहीं ले रही । शुरूआत भले ही बीजेपी ने नीतीश कुमार पर निशाना साध कर की थी। लेकिन अब जेडीयू भी लगातार कार्टून के जरिए पलटवार कर रही है। पहले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने वीडियो जारी कर नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया तो अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नाथूराम गोडसे और सावरकर का नाम लेकर बीजेपी को घेरा है।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स हैंडल पर कार्टून शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। जिसमें नाथूराम गोडसे की पत्रिका 'अग्रणी' वर्ष 1945 का हवाला देते हुए वीर सावरकर पर आरोप लगाए हैं। और लिखा है कि आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे। फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो। साथ ही लिखा कि वित्त पोषक- सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राज गोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अनोखे तरीके से दशहरा की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक कार्टून वाला वीडियो शेयर किया। इसमें बिहार की जनता को श्रीराम बताया और रावण को चारा चोर, कुंभकरण को पलटीमार एवं 9वीं फेल को मेघनाथ दिखाया। उन्होंने अपने इस वीडियो से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी पर तंज कसा था।
जिसके बाद जेडीयू ती तरफ से पलटवार करते हुए प्रवक्ता नीरज कुमार ने वीडियो जारी किया था। जिसमें नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। वीडियो जारी कर नीरज कुमार ने लिखा है कि 2024 का राजनीतिक टाइम बम फिट हो चुका है। समय का इंतजार कीजिये। और अब एक बार फिर वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।