Bihar Budget 2024: नीतीश सरकार के बजट में इन क्षेत्रों पर फोकस, सम्राट चौधरी के बजट भाषण की बड़ी बातें
बिहार में एनडीए की नई सरकार ने इस साल का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पहली बार सदन में बजट भाषण पढ़ा।
Bihar Budget 2024: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2.78 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पहली बार सदन में बजट भाषण पढ़ा। करीब 35 मिनट तक चले बजट भाषण में राज्य सरकार ने औद्योगिक, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति पर फोकस रखा। साथ ही शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया गया। सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में आगामी वित्तीय वर्ष के अंदर विकास पर जोर दिया जाएगा। बजट की 63 फीसदी राशि विकास मद में खर्च की जाएगी।
नीतीश सरकार कुल बजट का 30 फीसदी पैसा सहायता और अनुदान में खर्च करेगी, सामाजिक सेवाओं में 38 फीसदी पैसा खर्च होगा, वहीं, आर्थिक सेवाओं में 22.68 फीसदी राशि खर्च की जाएगी, अन्य राशि को सामान्य सेवाओं के साथ ही कर्ज चुकाने में किया जाएगा। बजट 2024 की मुख्य बातें-
- इस बार के बजट में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र के साथ महिला सशक्तिकरण पर खासतौर पर फोकस
- खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए अलग खेल विभाग का गठन हुआ
- जीविका के लिए, कृषि, स्वच्छता में अलग से प्रावधान
- राज्य सरकार के प्रयासों से रोजगार बढ़ेंगे
- बिहार में पर्यटन नीति बनाई गई है, इसको बढ़ावा मिलेगा, वित्त मंत्री ने कहा कि कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही आधारित है
- सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार की आईटी नीति के फायदे गिनाए, इससे रोजगार की क्षमता बढ़ाई जाएगी
- उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति के बारे में बताया, कहा कि 1 हजार वाहनों के लिए खास नीति लाई गई है
- वित्तीय वर्ष 2024.25 में नवीकरण ऊर्जा से 35 फीसदी बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है