Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Budget 2023 announcements new medical collages in Buxar Bhojpur Begusarai

Bihar Budget 2023: भोजपुर, बक्सर और बेगूसराय में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी घोषणाएं

पूर्णिया, छपरा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, सीवान, जमुई और सीतामढ़ी में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। पटना के आईजीआईएमएस में 1200 बेड की क्षमता बढ़ाई जा रही है।

हिन्दुस्तान पटनाTue, 28 Feb 2023 09:28 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Budget 2023: बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अपने बजट भाषण में राज्य के तीन और जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोले जाने की घोषणा की है। भोजपुर, बक्सर और बेगूसराय में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का काम चल रहा है। इसके अलावा राज्य के 21 सदर अस्पतालों को 580 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। 

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार की नवस्थापित मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए पटना में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में जगह दी गई है। पूर्णिया, छपरा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, सीवान, जमुई और सीतामढ़ी में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। पटना के आईजीआईएमएस में 1200 बेड की क्षमता बढ़ाई जा रही है। पीएमसीएच को 5462 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 5540 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

मंत्री विजय चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। गांव-गांव तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 

पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के काम में आएगी तेजी

बजट में कुल 5540 करोड़ रुपये की लागत से पीएमसीएच के पुनर्विकास की बात कही गई। इस राशि से कुल 5462 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने के कार्य में तेजी आएगी। इसके बनने के बाद ही एमबीबीएस के लिए 250 सीटों पर नामांकन का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही आईजीआईएमएस में 1200 बेड का एक अलग अस्पताल भवन के निर्माण की चर्चा हुई। 

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए 513 करोड़ रुपये की राशि पूर्व से ही आवंटित है। इससे आईजीआईएमएस में भी बेडों की संख्या बढ़कर लगभग तीन हजार तक हो जाएगी। वहां पहले से 500 बेड का एक अलग अस्पताल भवन और 100 बेड का इमरजेंसी भवन प्रस्तावित है। राज्य के नौ जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा का भी फायदा पीएमसीएच और आईजीआईएमएस को मिलेगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें