Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar B Ed CET When will be B Ed entrance exam till when can apply Complete information will be found in this news

Bihar BEd CET: कब होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, कब तक कर सकते हैं आवेदन? इस खबर में मिलेगी पूरी जानकारी

सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार 16 से 20 मार्च तक हो सकता है।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाSun, 19 Feb 2023 05:52 AM
share Share

बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में बीएड में नामांकन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। अंतिम तिथि 15 मार्च है। विलंब शुल्क के साथ 16 से 20 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार 16 से 20 मार्च तक हो सकता है। एडमिट कार्ड 30 मार्च से डाउनलोड होगा। परीक्षा की संभावित तिथि आठ अप्रैल है। रिजल्ट 21 अप्रैल को जारी होगा। वहीं 23 अप्रैल से लेकर तीन मई तक कॉलेज के लिए च्वाइस फिलिंग का मौका दिया जाएगा। सभी 14 विश्वविद्यालयों की कुल 37500 सीटों पर बीएड में दाखिला होगा।

इसे भी पढ़ेंं-  होली में कैसे आएंगे घर? बिहार आने वाली ट्रेनों की संख्या हुई कम, विमान कंपनियों ने किराया तीन गुना तक बढ़ाया

 

मेधा सूची के आधार पर 9 मई को कॉलेज एलॉट होंगे

राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग में अधिकतम 12 कॉलेज का चयन छात्र कर सकते हैं। मेधा सूची के आधार पर छात्रों को 9 मई को कॉलेज एलॉट कर दिया जाएगा। 10 से 22 मई तक पहले एलॉटमेंट के आधार पर नामांकन होगा। दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 29 मई से शुरू हो जाएगा। वहीं 30 मई से 10 जून तक नामांकन होगा। ऑनस्पॉट नामांकन 14 से 24 जून तक होगा। 

कितना लगेगा शुल्क? 

सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750, एससी-एसटी के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित हैं। ललित नारायण मिथिला विवि की प्रतिकुलपति डॉ. डॉली सिन्हा ने कहा, कुलाधिपति के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि लगातार चौथी बार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड,बीएससी-बीएड- की प्रवेश परीक्षा के लिए राज्यपाल ने ललित नारायण मिथिला विवि को राज्य नोडल विवि नामित किया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें