Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar assembly monsoon session supplementary budget to be presented Monday BJP JDU called legislature meeting

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र कल से, पहले दिन पेश होगा अनुपूरक बजट; बीजेपी-जेडीयू ने बुलाई बैठक

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होगा, पहले दिन नीतीश सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। शाम में एनडीए विधायक दल की बैठक भी होगी। बीजेपी और जेडीयू ने भी अलग से बैठकें बुलाई हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 22 July 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार को शुरू होगा। शुक्रवार तक चलने वाले पांच दिनों के इस सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। एक तरफ विपक्षी दलों ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने और सवालों को लेकर अपनी तैयारी की है। वहीं, सत्तापक्ष भी विपक्षी सदस्यों के हर सवाल का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने के लिए मुस्तैद है। बीजेपी और जेडीयू ने विधायक दल की बैठकें बुलाई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पहले दिन के सेशन के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक भी होगी।

सोमवार से सत्र के पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र के दौरान कई विधेयक भी पारित किए जाएंगे। 26 जुलाई को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। इस संबंध में संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह सत्र छोटा है, पर काफी महत्वपूर्ण है। इसमें कई वित्तीय कार्य के साथ-साथ विधायी कार्य भी निष्पादित किए जाएंगे। हम आशा करते हैं कि सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्षी सदस्य भी सहयोग करेंगे। इससे सदन में सार्थक बहस हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गंभीर से गंभीर सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार और मुस्तैद है। विपक्षी सदस्यों के सभी तरह के जनहित के सवालों को सरकार ध्यानपूर्वक सुनेगी और उसका उत्तर भी देगी। कठिनाई तब आती है, जब विपक्ष सदन में निर्धारित कार्यक्रम को भी बाधित करता है और अव्यवस्था फैलती है। 

एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी
पहले दिन के सत्र के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी। विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में यह बैठक दोपहर 12 बजे से होनी है। इस मौके पर विधानमंडल के चलते सत्र में विपक्ष के हमले का करावा जवाब देने और राज्य सरकार की उपलब्धियों को सदन में प्रभावी ढंग से रखने को लेकर रणनीति बनेगी। मुख्यमंत्री एनडीए घटक दलों के तमाम नेताओं को निर्देश भी जारी करेंगे। सोमवार को सदन की कार्यवाही की समाप्ति के तुरंत बाद यह बैठक होगी। इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत तमाम मंत्रीगण, विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। सभी घटक दलों के प्रमुख नेता अपनी बातों को रखेंगे। 

विजय चौधरी के आवास पर होगी जेडीयू की बैठक 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को शाम में होगी। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर यह बैठक होगी। बैठक में विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री दिशा-निर्देश सभी सदस्यों को जारी करेंगे। सदन में विपक्ष के हमले का जवाब कैसे देना है, सरकार की उपलब्धियों को सदन में विस्तार से रखने को लेकर चर्चा होगी। वहीं, सदन में सार्थक बहस और सवाल पूछने को लेकर भी सदस्यों को निर्देश जारी होगा।

बीजेपी ने भी बुलाई विधायक दल की बैठक
मॉनसून सत्र को लेकर बिहार बीजेपी ने भी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को शाम 6 बजे से होगी। डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें पार्टी के सभी विधायक और एमएलसी मौजूद रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें