बीजेपी की बड़ी मांग; जाति गणना रिपोर्ट सही तो हिन्दु राज्य बने बिहार, AIMIM नेता भड़के- देश किसी की बपौती नहीं
बीजेपी विधायक ने कहा है कि महागठबंधन सरकार में शामिल दलों की घोषणा के अनुसार बिहार के संसाधन पर हिन्दुओं का बड़ा अधिकार है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में हिन्दुओं की आबादी 80 प्रतिशत से ज्यादा है।
बिहार में जातीय गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद राजनैतिक घमासान मचा है। आंकड़ों को लेकर सरकार के विरोधी दल नीतीश तेजस्वी सरकार पर हमलावर हैं। आरजेडी प्रमुख लालू यादव दावा कर कर रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसपर बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि गणना के आंकड़े अगर सही हैं तो सरकार बिहार को हिन्दु राज्य घोषित करे। एआईएमआईएम ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है।
बीजेपी विधायक ने कहा है कि महागठबंधन सरकार में शामिल दलों की घोषणा के अनुसार बिहार के संसाधन पर हिन्दुओं का बड़ा अधिकार है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में हिन्दुओं की आबादी 80 प्रतिशत से ज्यादा है जबकि मुसलमानों की जनसंख्या में 18 प्रतिशत के लगभग है। ऐसे में बिहार में सरकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ हिन्दू को दिया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि बिहार को हिन्दु राज्य जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाए।
इसे भी पढ़ें- नीतीश साथ नहीं थे तो बिहार में क्या थी हैसियत? जेपी नड्डा के बयान पर जेडीयू के अशोक चौधरी का पलटवार
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यह भी कहा कि जातीय गणना के आंकड़े में 18 फीसद मुसलमानों की संख्या बताई गई है। उनकी आबादी तेजी सेबढ़ रही है। ऐसे में तो बिहार इस्लामिक राज्य बन जाए उससे पहले हिंदू राज्य बना दिया जाए। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के कई जिलों में हिन्दुओं की आबादी को अल्पसंख्यक बना दिया गया . न्यायिक आयोग बनाकर इसकी जांच की जाए।
इसे भी पढ़ें. सैंया मोरा कोतवाल तो..., गोपाल मंडल की गाली और पिस्तौल पर गिरिराज ने नीतीश को लपेटा- अब सुपर जंगलराज
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह देश किसी की बपौती नहीं है। संसाधनों पर जितना हक हिन्दुओं का है उतना ही हक मुसलमानों का है। देश के हर कोने में विभिन्न समुदाय और विरादरी के लोग निवास करते हैं। ऐसी मांग बेमानी है। ऐसा बोलना भी सही नहीं है क्योंकि इससे आपसी भाईचारे की भावना को चोट पहुंचेगी।