Hindi Newsबिहार न्यूज़Balasore like accident averted in Bhabhua Jammu Tawi Sealdah Express ran on reversible line breaking red signal

भभुआ में टला बालासोर जैसा हादसा, लाल सिग्नल तोड़ रिवर्सिबल लाइन पर दौड़ी जम्मूतवी सियाल्दह एक्सप्रेस

डीआरएम को जानकारी दी गई कि स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास रेड सिग्नल दिया गया था। प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आसनसोल पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। इसके रवाना होने के बाद जम्मूतवी सियाल्दह को उसी पर भेजना था।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, भभुआMon, 31 July 2023 10:54 AM
share Share

जम्मूतवी से सियाल्दह जा रही जम्मूतवी सियाल्दह एक्सप्रेस भभुआ रोड स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रविवार की सुबह 07:07 बजे तेज रफ्तार में रेड सिग्नल पार कर गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले ही मिनट 07:08 बजे गार्ड मो. शमीम खान ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस घटना से रेल अधिकारी सकते में आ गए और उनके हाथ-पांव फुलने लगे। इधर इस घटना से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा मचाया। गार्ड और स्टेशन मास्टर समय से सचेत नहीं होते तो ओड़िशा के बालासोर जैसा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी और जिस प्लेटफॉर्म पर इसे भेजा जा रहा था उस पर पहले से एक ट्रन खड़ी थी। गाड़ी को रिवर्सिबल लाइन परलेकर हादसे को टाला गया

इस घटना की सूचना पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल तथा हाजीपुर जोन को दी गई। सूचना मिलते ही डीआरएम राजेश गुप्ता तथा जोनल मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार भभुआ रोड स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने घटना के बावत यहां के पदाधिकारियों, रेल गार्ड व अन्य से जानकारी ली और जांच टीम गठित की। टीम के सदस्यों ने इसकी जांच भी शुरू कर दी। 

डीआरएम को जानकारी दी गई कि स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास रेड सिग्नल दिया गया था। प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आसनसोल पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। इसके रवाना होने के बाद जम्मूतवी सियाल्दह एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या तीन पर भेजना था। लेकिन, ड्राइवर रेड सिग्नल को पार कर गया। इसको देखते हुए एक तरफ जहां गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, वहीं स्टेशन मास्टर ने ओवरहेड तार में आपूर्ति की जा रही बिजली को बंद कर दिया, जिससे ट्रेन रिवरसेबुल लाइन पर चली गई और गार्ड की सक्रियता से  रूक गई।

तीन घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, यात्री परेशान

इस घटना के बाद जम्मूतवी सियाल्दह एक्सप्रेस भभुआ रोड स्टेशन पर तीन घंटे तक रूकी रही। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल से दूसरे ड्राइवर व गार्ड को बुलाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा मचाया। भीषण गर्मी के बीच ट्रेन तीन घंटों तक स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे वह समय पर गंतव्य स्थानों पर नहीं पहुंच सके और उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ी।

ड्राइवर पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज

भभुआ रोड स्टेशन पर रेल परिचालन में हुई लापरवाही मामले में जम्मूतवी सियाल्दह एक्सप्रेस के ड्राइवर व असिस्टेंट ड्राइवर पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दबी जुबान से रेलवे के अधिकारी भी इस तरह की बातें कह रहे हैं। बताया जाता है कि गोमो हेड क्वार्टर से ड्राइवर बीएन सिंह तथा सहायक ड्राइवर अमनदीप ट्रेन चला रहे थे। रेड सिग्नल के बावजूद उसे क्रास कर जाना उनकी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ऑन द रेकर्ड कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। 

जांच टीम में यह अधिकारी हैं शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सीनियर सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जिसमें रेल मंडल के सीनियर डीओएम मो. इकबाल हसन तथा सीनियर डीओपी प्रशांत कुमार शामिल हैं। इस टीम द्वारा जांच रिपोर्ट प्रतिवेदित करने पर रेलवे के वरीय अधिकारी अवलोकन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें