Hindi Newsबिहार न्यूज़Amit Shah will thunder in Bihar today election rally in Katihar CM Nitish will share the stage for the first time

बिहार में आज गरजेंगे अमित शाह, कटिहार में चुनावी रैली; पहली बार CM नीतीश करेंगे मंच साझा

11 दिन के भीतर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पहली बार सीएम नीतीश शाह के साथ मंच साझा करेंगे।

Sandeep वरीय संवाददाता, कटिहारSun, 21 April 2024 07:05 AM
share Share

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में सुबह करीब 11.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगें। इस चुनावी समर में पहली बार उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगें। इसको लेकर राजेंद्र स्टेडियम में शनिवार को तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल सहित कई भाजपा और जदयू के नेता जनसभा के लिए मंच एवं पंडाल की तैयारी का जायजा लिया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि इस जनसभा में धूप से बचने के लिए दो हैंगर लगाया गया है, जिससे कि धूप एवं गर्मी में भी सभा में शामिल होने वाले लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो। जनसभा में गृह मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा सहित कटिहार जिले के एनडीए के सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री कटिहार से रवाना हो जाएंगे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को फारबिसगंज और मुंगेर आएंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम का बिहार दौरा तय हो गया है। बिहार में पीएम का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। इसके पहले पीएम तीन दौरे में चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आगामी 23 अप्रैल को भागलपुर आ रहे हैं। उस दिन वे भागलपुर में शारदा पाठशाला मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें