पीएम मोदी के बाद सीमांचल में गरजेंगे अमित शाह, गृह मंत्री की रविवार को कटिहार में चुनावी रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जेडीयू सांसद एवं प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के सीमांचल में बीजेपी के बड़े नेताओं की दनादन रैलियां हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल दौरे पर आ रहे हैं। वे रविवार 21 अप्रैल को कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में उनकी जनसभा आयोजित की गई है। इस दौरान वे जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। इससे पहले 16 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में रैली की थी।
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर पर सवार होकर लगभग एक बजे कटिहार पहुंचेंगे। यहां वे करीब एक घंटा रुकेंगे और रैली को संबोधित करने के बाद दो बजे कटिहार से वापस रवाना हो जाएंगे। इसके बाद सीमांचल में 26 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की एक और रैली होगी। प्रधानमंत्री अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार में चुनावी जनसभा की। सीएम नीतीश ने डुमरिया में जेडीयू सांसद एवं प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू एवं राबड़ी देवी पर इशारों ही इशारों में ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर भी तंज कसा। इस पर सियासी घमासान छिड़ गया है।
तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए नीतीश से व्यक्तिगत टिप्पणी न करके मुद्दों पर बात करने की नसीहत दे दी। अब रविवार को कटिहार में एनडीए की रैली में अमित शाह के भाषण पर सबकी निगाहें रहेंगी। पूर्व की रैलियों में गृह मंत्री भी लालू परिवार पर कई बार हमला बोल चुके हैं।