सब बाहुबली तो उन्हीं के पास हैं.... अनंत सिंह के पैरोल पर सवाल उठाने वाली आरजेडी को जेडीयू ने दिया जवाब
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बेऊर जेल से बंद बाहुबली अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर रिहा कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बाहुबली अनंत सिंह की पैरोल पर रिहाई के बाद बिहार का सियासी तापमान और चढ़ गया है। आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एनडीए बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतना चाहता है। आरजेडी इस आरोप पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने खारिज कर दिया है। अनंत सिंह की पैरोल पर रिहाई को लेकर आरजेडी के आरोप पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये तो कानून का मामला है। इस पर कानून की प्रतिक्रिया लीजिए। उस पर हम क्या करेंगे? ये तो कोर्ट का मामला है, कानून का मामला है। हमलोग तो न्यायालय पर विश्वास करनेवाले लोग हैं।
आनंद मोहन और अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश के आरोप पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आप देख रहे हैं न? सब बाहुबली तो उन्हीं के पास हैं, उन्हीं के साथ हैं। हमारे नेता जो हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इनकी करिश्माई जोड़ी है, जिसे सबलोग पसंद करते हैं।
गौरतलब है कि पटना के बेऊर जेल से बंद बाहुबली अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर रिहा कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। इस सीट पर जेडीयू के ललन सिंह और बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो के बीच सीधा मुकाबला है।