Hindi Newsबिहार न्यूज़Agniveer Scheme Recruitment in Muzaffarpur for these Districts Download Admit card from 17 October

अग्निवीर भर्तीः 17 से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड, इन जिलों के लिए मुजफ्फरपुर में भर्ती रैली

2 नवंबर से मुजफ्फरपुर में ही गया भर्ती कार्यालय से संबद्ध 11 जिलों के लिए भर्ती रैली होगी। पहले दिन साढ़े तीन हजार से चार हजार अभ्यर्थियों को बहाली के लिए बुलाया जाएगा। 17 से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Oct 2022 03:03 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के आठ जिलों की अग्निवीर बहाली के लिए डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 17 से 26 नवंबर के बीच वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बहाली के लिए मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में बैरिकेडिंग और रैंप तैयार किया जा रहा है। इसे दो नवंबर से पहले तैयार कर लिया जाएगा।

2 नवंबर से मुजफ्फरपुर में ही गया भर्ती कार्यालय से संबद्ध 11 जिलों के लिए भर्ती रैली होगी। पहले दिन साढ़े तीन हजार से चार हजार अभ्यर्थियों को बहाली के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद की रैलियों में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती कार्यालय में शनिवार को भर्ती निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई त्रुटि रह गई है तो वह भर्ती कार्यालय में आवेदन देकर सुधार करा सकता है। चक्कर मैदान पर सेना भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थियों की बहाली होगी। किस जिले की कब बहाली होगी, यह एडमिट कार्ड अपलोड होने के बाद तय होगा। उसमें ही तिथि होगी।

गया जोन के 13 जिलों की भी होगी बहाली

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में ही गया जोन के 13 जिलों के अग्निवीर की बहाली होगी। गया जोन के लिए दो नंवबर से बहाली रैली शुरू की जाएगी। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय केवल मेजबानी करेगा। बहाली के लिए पूरी प्रक्रिया गया जोन व भर्ती बोर्ड के अन्य अधिकारी करेंगे। गया जोन के जिलों की बहाली के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में गया, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा और अरवल के अभ्यर्थियों की बहाली होगी।

सेना भर्ती रैली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कर्नल जसरोटिया ने अभ्यर्थियों से कहा है कि दलाल संपर्क करें, तब भी हेल्पलाइन नंबर 8092828689 पर शिकायत कर सकते हैं। नाम गोपनीय रखकर दलालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें