बिहार में खुलेंगे 202 कृषि क्लिनिक, नीतीश सरकार देगी 2 लाख रुपये का अनुदान, युवाओं को मिलेगा रोजगार
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि कृषि क्लिनिक के जरिए बिहार में युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। इससे किसानों को फसल में बीमारी से बचाने की सलाह के साथ दवा छिड़काव के उपकरण भी मिलेंगे।
बिहार में रोजगार के अवसर के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए राज्यभर में 202 कृषि क्लिनिक की स्थापना होगी। नीतीश सरकार द्वारा इसके लिए दो लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। राज्य के 101 अनुमंडलों में 202 कृषि क्लिनिक स्थापित करने के लिए विभाग को 646 आवेदन मिले हैं। सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति अंतिम रूप से 202 आवेदनों का चयन करेगी। कृषि क्लिनिक स्थापित करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 15 जनवरी तक आवेदन मांगा गया था। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 4 करोड़ 24 लाख रुपये की मंजूरी भी दी है।
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने मंगलवार को बताया कि कृषि विभाग में नियमित नौकरी के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषि क्लिनिक के जरिए युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। साथ ही किसानों को फसल में बीमारी से बचाने की सलाह के साथ दवा छिड़काव आदि के लिए आवश्यक उपकरण भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
कृषि क्लिनिक स्थापित करने के लिए हर आवेदक को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। कृषि क्लिनिक में किसानों को फसल उत्पादन संबंधित लगभग सभी सेवाएं दी जाएंगी। मिट्टी जांच, बीज विश्लेषण की सुविधा, कीट व्याधि प्रबंधन संबंधित सुझाव, पौधा संरक्षण संबंधित छिड़काव-भुरकाव के लिए आवश्यक उपकरणों और तकनीकी विस्तार सेवा मिलेगी। इससे किसान अपनी फसलों को खराब होने से बचा सकेंगे। साथ ही आमदनी को भी बढ़ा सकेंगे।