Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on vande bharat express train in gaya district bihar

जिस वंदे भारत ट्रेन का PM करेंगे उद्घाटन उसपर फेंका पत्थर, खिड़की का शीशा टूटा

Stone Pelting On Vande Bharat Express : पत्थर फेंके जाने से ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में कोडरमा आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी छानबीन की जा रही है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गयाWed, 11 Sep 2024 06:39 AM
share Share

Stone Pelting On Vande Bharat Express : बिहार से चलने वाली जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं उस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। पत्थर फेंकने की वजह से ट्रेन का शीशा टूट गया है। दरअसल PM नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम के हरी झंडी दिखाने से पहले मंगलवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। 

ट्रायल रन के दौरान ही जब ट्रेन टाटा से चलकर गोमो होते हुए गया की ओर आ रही थी त इसी दौरान बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच किसी ने इस ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर फेंके जाने से ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में कोडरमा आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि वंदे भारत का ट्रायल रन सफल होने के बाद आज DDU के डीआरएम भी गया पहुंचे। यहां उन्होंने अगले कुछ दिनों में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की स्थिति का जायजा लिया और जरुरी निर्देश दिए।

इससे पहले टाटानगर से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत का मंगलवार को ट्रायल सफल रहा। यह टाटानगर से खुलने के बाद मुरी, बोकारो, गोमो और गया स्टेशन पर रुकते हुए 14:28 बजे पटना जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंची। इसके बाद वहीं से पुन: 3:05 बजे टाटानगर के लिए रवाना हो गई।

वहीं रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर टाटानगर-पटना वंदे भारत को रवाना करेंगे। नियमित परिचालन 20 सितंबर से होने की उम्मीद है। इसी कारण अब तक रेलवे बोर्ड की ओर से वंदे भारत की समय-सारणी और किराया का निर्धारण नहीं किया गया है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबरें सामने आ चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें