Hindi Newsबिहार न्यूज़son killed his father angry over his illicit relationship mothiari districr bihar

पिता के अवैध संबंध का किया विरोध तो जड़ दी थप्पड़, बेटे ने लोढ़े से मार कर डाली हत्या

  • वारदात के बाद गुडू पिता को घायल समझकर इलाज के लिए अरेराज ले गया। वहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने पर उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, हरसिद्धि, मोतिहारीMon, 20 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
पिता के अवैध संबंध का किया विरोध तो जड़ दी थप्पड़, बेटे ने लोढ़े से मार कर डाली हत्या

बिहार में एक बेटे ने लोढ़े से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। दरअसल यह युवक अपने पिता के अवैध संबंधों को लेकर नाराज रहता था। जब पिता ने अपने बेटे को थप्पड़ जड़ा तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पिता की हत्या कर डाली। वारदात मोतिहारी जिले की है। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की मानिकपुर हसुआहा पंचायत के विशुनपुरा गांव में रविवार को बेटे ने लोढ़े से सिर पर हमलाकर पिता मुस्तकीम अंसारी (50) की हत्या कर दी। आरोपी बेटा गुडू अंसारी गांव की ही एक महिला के साथ पिता के अवैध संबंध से नाराज था।

वारदात के बाद गुडू पिता को घायल समझकर इलाज के लिए अरेराज ले गया। वहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने पर उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि उसके पिता का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। इसको लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ। पिता ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया।

ये भी पढ़ें:अपराधों की जानकारी दिए बगैर चले गए, बिहार में 11 पुलिसवालों पर FIR; SP का फरमान
ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट के गोदाम में लूट, सायरन बजा तो डिलेवरी ब्वॉय को सिर में मारी गोली

इसके बाद आवेश में आकर उसने पिता के सिर पर लोढ़े से वार कर दिया। डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। हत्या में प्रयुक्त खून से सना लोढ़ा बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार NDA के सीट बंटवारे में बखेड़ा करेंगे जीतनराम मांझी; क्यों भड़की HAM
अगला लेखऐप पर पढ़ें