Hindi Newsबिहार न्यूज़Social media leader will not work in Bihar Shambhavi Chaudhary taunt on Tejashwi Yadav

सोशल मीडिया का नेता बिहार में नहीं चलेगा... तेजस्वी यादव पर शांभवी चौधरी का तंज

नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सोशल मीडिया वाला नेता नहीं चलेगा। सिर्फ ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा। अगर बिहार में उनको लग रहा है कि जंगलराज है, तो कुछ करते क्यों नहीं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 22 Sep 2024 04:46 PM
share Share

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमलवार हैं। और सोशल मीडिया पर ट्वीट करके नीतीश सरकार पर निशाना साधते आए हैं। इस बीच समस्तीपुर से सांसद और लोजपा (आर) की नेता शांभवी चौधरी ने तेजस्वी पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि वो सोशल मीडिया के राजा बन गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया का नेता बिहार में नहीं चलेगा।

समस्तीपुर सांसद शांभवी ने नेता विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जो संगठित अपराध होते थे, आज वो नहीं हो रहे हैं। और अगर वो कहना चाह रहे हैं, कि अभी बिहार में जंगलराज है, तो आप कुछ करिए ना। बैठकर ट्वीट करने से तो कुछ होगा नहीं। अब तो आप सोशल मीडिया के राजा बन गए हैं। सोशल मीडिया का नेता बिहार में नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने CM की कानून व्यवस्था मीटिंग में DGP, ADG के नहीं होने पर सवाल उठाया

आपको बता दें इन दिनों तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ दुबई की यात्रा पर हैं। इस दौरान भी उन्होने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार द्वारा ली गई गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को महज औपचारिकता बताया। और लिखा कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के DGP, मुख्य सचिव और ADG भी उपस्थित ना रहे। शीर्षस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री जी कितने गंभीर है। NDA सरकार अपराधियों को संरक्षित एवं संपोषित कर बिहारवासियों की जान के साथ खेल रही है।

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। और ये सख्त संदेश दिया था कि अपराध काबू करने में कोताही पर पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में महादलितों के घर में आग पर सियासत तेज, तेजस्वी और मायावती ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करे तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें। गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, रात्रि गश्ती और तेज करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें